Bihar Crime: मांझी में गिरफ्तार आरोपित को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला, SI समेत 4 पुलिसकर्मी घायल
बिहार के छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के चकिया गांव में पुलिस टीम पर हमला हुआ। गिरफ्तार आरोपितों को छुड़ाने के लिए असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला किया। इस घटना में एक एएसआई चौकीदार समेत कुल चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घायलों का इलाज मांझी सीएचसी में कराया गया।

संवाद सहयोगी, दाउदपुर (सारण)। मांझी थाना क्षेत्र के चकिया गांव में असामाजिक तत्वों ने गुरूवार की रात में गिरफ्तार आरोपितों को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला किया। इस दौरान लाठी डंडा से हमला करने के बाद जमकर रोड़ेबाजी की गई। हमलावरों ने गिरफ्तार तीन में से एक आरोपित को छुड़ा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार मांझी थाना में एससी/एसटी एक्ट में दर्ज कांड के अनुसंधान एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए मांझी थाना क्षेत्र चकिया गांव में पहुंची पुलिस टीम ने कांड के नामजद तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त
- तीनों को पुलिस की गाड़ी में बैठा कर मांझी थाना लौट रही पुलिस टीम पर गिरफ्तार आरोपितों के स्वजनों द्वारा हमला कर दिया गया।
- इस घटना में एक एएसआई, चौकीदार समेत कुल चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। जबकि पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
- घायलों में प्रशिक्षु दारोगा विपुल कुमार,चौकीदार रामदेव यादव, ललन मांझी सहित चालक बिरेंद्र कुमार सिंह शामिल हैं। जिनका इलाज मांझी सीएचसी में कराया गया।
- मिली जानकारी के अनुसार चकिया गांव निवासी अमरजीत कुमार साह उर्फ साहेब साह, राजेश रावत, राजा रावत एक एससी/एसटी केस में आरोपित हैं।
गश्ती के दौरान सूचना मिली तब पहुंची थी पुलिस टीम
- घायल पीएसआइ विपुल कुमार ने बताया है कि गुरुवार को गश्ती के दौरान मांझी थानाध्यक्ष द्वारा सूचना दी गई कि एससी/एसटी एक्ट में एक मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसका प्रभार मुझे ही दिया गया है।
- सूचना के आलोक में पीएसआई विपुल कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम साढ़े आठ बजे आरोपित के घर पहु्ंंची तो पता चला कि आरोपित अपने घर के बगल में सड़क पर टहल रहा है।
धमकी देते हुए बोला हमला
वहां पुलिस बल के सहयोग से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस वाहन में बैठाकर जैसे ही आगे बढ़े कि पंद्रह से बीस की संख्या में शरारती तत्व अपने हाथों में लाठी-डंडा, ईंट-पत्थर आदि लेकर गाली-गलौज करते हुए छोड़ने का दबाव देने लगे और धमकी देते हुए हमला बोल दिया।
इस इसका लाभ उठाकर गिरफ्तार आरोपितों में से एक अमरजीत कुमार साह उर्फ साहेब साह फरार हो गया। इस मामले में पीएसआइ विपुल कुमार के आवेदन पर मांझी थाना में 10 नामजद एवं 10 अज्ञात को आरोपित कर मांझी थाना कांड संख्या 381/24 धारा 315(2)/126(2)/132/109/352/351 (2) एवं (3)/3 (5) बीएनएस दर्ज किया गया है।
इस कांड में दो नामजद आरोपित चकिया गांव निवासी राजेश रावत पिता नथुनी रावत एवं राजा रावत पिता राजेश रावत गिरफ्तार किए गए हैं।
वर्ष 2019 में हुआ था पुलिस टीम पर हमला
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस पर हमले की यह दूसरी घटना है। इससे पहले आरोपितों ने वर्ष 2019 में एएसआई विद्यानन्द मिश्र के साथ गई पुलिस टीम पर हमला कर आरोपितों को छुड़ा लिया था। उस समय भी चार पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।