Chirag Paswan: सड़क हादसे में घायल युवकों के लिए चिराग पासवान बने फरिश्ता, अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान हाजीपुर की तरफ से दरभंगा एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान मंसूरपुर गांव के निकट सड़क हादसे में घायल दो युवक तड़प रहे थे। इन्हें देखकर चिराग पासवान ने अपना काफिला रोककर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। दोनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव के निवासी हैं।

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पटना से दरभंगा जा रहे थे। इस दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 में सराय थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव के निकट सड़क हादसे में घायल हुए दो युवक रोड पर तड़पते हुए दिखे। घायलों को देखकर चिराग पासवान ने अपना काफिला रोक दिया। वो खुद गाड़ी से उतरकर नीचे आए और घायलों को अपने निजी वाहन से सदर अस्पताल हाजीपुर इलाज के लिए पहुंचवाया।
लोगों ने की सराहना
मौके पर मौजूद लोगों से चिराग पासवान ने घटना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। घायलों के अस्पताल पहुंचने के बाद वो वहां से दरभंगा के लिए रवाना हुए। मौके पर मौजूद लोगों ने चिराग पासवान के द्वारा किए गए इस कार्य की काफी सराहना की।
घायलों को तड़पता देख रोका काफिला
जानकारी के अनुसार चिराग पासवान हाजीपुर की तरफ से दरभंगा सड़क मार्ग से जा रहे थे। इसी बीच सराय थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव के निकट घायल अवस्था में दो युवक तड़प रहे थे। घायल युवक को रोड पर तड़पते देखा चिराग पासवान ने अचानक काफिला रोक दिया। चिराग पासवान ने खुद गाड़ी से उतरकर दोनों युवक को उठाकर गाड़ी में सवार करके इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया। इस दौरान चिराग पासवान खुद अपने हाथों से दोनों घायलों को उठाकर अस्पताल भिजवाया।
घायलों की स्थिति नाजुक
भगवानपुर में रोड पर घायल अवस्था में तड़पते हुए युवकों को चिराग पासवान ने अपने निजी गाड़ी से सदर अस्पताल इलाज के लिए कार्यकर्ताओं के साथ भेज दिया। जहां अस्पताल में दोनों घायलों का डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है। घायलों की स्थिति नाजुक बताई गई है। दोनों घायल कुछ बोलने में असमर्थ है। वहीं घायलों की पहचान सराय थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद इजाज पिता मोहम्मद कलिम और 16 वर्षीय मोहम्मद दुलारे पिता मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है।
दरभंगा में कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे चिराग पासवान
लोजपा नेता कमलेश राय ने बताया कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान दरभंगा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। रोड पर घायल अवस्था में भगवानपुर के निकट दो युवक को देख चिराग पासवान खुद काफिला रोककर गाड़ी से नीचे उतर गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।