Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhapra News: पटना-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन का रूट आया सामने, इन स्टेशनों को करेगी कवर

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 03:10 PM (IST)

    Chhapra News पटना से गोरखपुर के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी। रेलवे बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह ट्रेन पाटलिपुत्र जंक्शन से चलकर सीतलपुर खैरा मशरक गोपालगंज होते हुए गोरखपुर जंक्शन तक जाएगी। इस ट्रेन से 397 किमी की दूरी महज पांच घंटे में तय होगी। सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयासों से यह संभव हो पाया है।

    Hero Image
    पटना-गोरखपुर वंदे भारत का रूट जारी (जागरण)

    संवाद सहयोगी, मशरक(सारण)। Chhapra News: पटना के पाटलिपुत्र जंक्शन से गोरखपुर आने-जाने वाले यात्रियो के लिए अच्छी खबर है। अब जल्द पटना से गोरखपुर के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी। पूर्व मध्य रेलवे व पूर्वोतर रेलवे की ओर से भेजे गये संयुक्त प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड की मुहर लग गयी है। पटना से गोरखपुर के बीच 397 किमी की दूरी इस ट्रेन से मात पांच घंटे में तय होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारण जिला भाजपा के उपाध्यक्ष त्रिभुवन तिवारी ने बताया कि सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इस संबंध में रेल मंत्री को एक पत्र भी दिया है। रेलवे ने इस पर पहल शुरू कर दिया है। अगले एक महीने के अंदर इस ट्रेन का रैक पटना जंक्शन आ जायेगा।

    यह ट्रेन पाटलिपुत्र जंक्शन से चलकर सीतलपुर, खैरा, मशरक, गोपालगंज, थावे जंक्शन, कप्तानगंज जंक्शन से होते हुए गोरखरपुर जंक्शन तक जायेगी। वंदे भारत ट्रेन के जरिए अब पटना से यूपी के गोरखपुर की दूरी कम समय में तय हो सकेगी। वर्तमान में गोरखपुर के लिए चलने वाली तीन ट्रेनें आठ घंटे से ज्यादा समय लेती है।

    वंदे भारत ट्रेन की सुविधाएं

    • कवच नामक सुरक्षा प्रणाली से सुसज्जित
    • सभी कोच में एमरजेंसी एग्जिट और फायर एक्स्टिंगर
    • सुरक्षा कैमरा इंस्टॉल किए गए हैं
    • आरोपण और सुविधाएं
    • स्वचालित दरवाजे
    • सीटों पर मोबाइल चार्जिंग सॉकेट
    • बोतल कूलर, हॉट केस, डीप फ्रीज़र और वॉटर बॉयलर जैसी सुविधाएं
    • सीधे और अलग-अलग लाइटिंग

    ये भी पढ़ें

    पटना-जयनगर के बीच चलने वाली नमो भारत ट्रेन का रूट-शेड्यूल और किराया... एक क्लिक में सबकुछ जानिए

    Amrit Bharat: सहरसा से चली देश की तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस, अलौली वालों को भी मिली पैसेंजर ट्रेन