Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना-जयनगर के बीच चलने वाली नमो भारत ट्रेन का रूट-शेड्यूल और किराया... एक क्लिक में सबकुछ जानिए

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 09:57 PM (IST)

    जयनगर और पटना के बीच चलने वाली नमो भारत ट्रेन सुबह 1030 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी और शाम 0605 पर रवाना होगी। उत्तरी बिहार से आने वाले लोग इस ट्रेन से दिनभर राजधानी में काम करके शाम को वापस लौट सकते हैं। इस ट्रेन से जयनगर मधुबनी दरभंगा समस्तीपुर बेगूसराय मोकामा और पटना के यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    सुबह साढ़े दस बजे आएगी पटना आएगी एवं शाम 06.05 पर रवाना होगी नमो भारत ट्रेन

    जागरण संवाददाता, पटना। जयनगर एवं पटना के बीच चलाई जाने वाली नमो भारत ट्रेन सुबह साढ़े दस बजे पटना जंक्शन पर आएगी और शाम को छह बजकर पांच मिनट पर रवाना हो जाएगी। उतरी बिहार से आने वाले लोग इस ट्रेन से दिनभर अपना काम राजधानी में करा सकते हैं और शाम को उसी ट्रेन से लौटकर अपने घर जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयनगर से सुबह पांच बजे चलेगी नमो भारत ट्रेन

    नमो भारत ट्रेन सुबह पांच बजे जयनगर से चलेगी। 05.28 बजे इसका समय मधुबनी में निर्धारित किया गया है। वहीं 05.43 बजे सकरी, 06.15 बजे दरभंगा, 07.25 बजे समस्तीपुर, 08.45 बजे बरौनी, 09.24 बजे मोकामा एवं 10.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

    वहीं, वापसी में यह ट्रेन 18.05 बजे पटना से चलेगी और 23.45 बजे जयनगर पहुंचेगी। पटना से खुलने के बाद 18.42 बजे बाढ़, 18.58 बजे मोकामा, 20.00 बजे बरौनी, 21 बजे समस्तीपुर, 22.08 बजे दरभंगा, 22.38 बजे सकरी, 23 बजे मधुबनी एवं 23.45 बजे जयनगर पहुंचेगी।

    एक साथ दो हजार से अधिक यात्री करेंगे सफर

    जयनगर से पटना के बीच चलाई जाने वाली नमो भारत ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे। इन कोचों में दो हजार से अधिक यात्री एक साथ यात्रा कर सकते हैं।

    यह ट्रेन जयनगर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, मोकामा और पटना को जाेड़ेगी। बिहार में चलाई जाने वाली नमो भारत ट्रेन गुजरात के बाद दूसरी ट्रेन है।

    इसके पहले नमो भारत ट्रेन गुजरात के अहमदाबाद एवं भुज के बीच चलाई जा रही है। नमो भारत ट्रेन पूरी तरह से एसी है। इस ट्रेन का सुरक्षा सिस्टम कवच से लैस होगा। इसके हर कोच में सीसीटीवी लगाये गए हैं।

    पटना से जयनगर का नमो भारत का किराया 340 रुपये

    • पटना से बाढ़ : 85 रुपये
    • पटना से मोकामा : 115 रुपये
    • पटना से बरौनी : 140
    • पटना से समस्तीपुर : 205
    • पटना से दरभंगा : 255 रुपये
    • पटना से सकरी : 275 रुपये
    • पटना से मधुबनी : 300 रुपये
    • पटना से जयनगर : 340 रुपये

    ये भी पढ़ें- Bihar Rapid Train: बिहार को मिली पहली नमो भारत रैपिड ट्रेन, इस रूट को करेगी कवर; पढ़ें डिटेल

    ये भी पढ़ें- Amrit Bharat: सहरसा से चली देश की तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस, अलौली वालों को भी मिली पैसेंजर ट्रेन