Updated: Thu, 24 Apr 2025 08:19 PM (IST)
जयनगर रेलवे स्टेशन से नमो भारत रैपिड ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाई। यह बिहार की पहली और देश की दूसरी नमो भारत रैपिड ट्रेन है। उद्घाटन समारोह में रेलवे के कई अधिकारी उपस्थित थे। यह ट्रेन जयनगर से पटना के बीच चलेगी। इस ट्रेन के चलने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है।
मो. अली, जयनगर (मधुबनी)। नेपाल की सीमा पर स्थित जयनगर रेलवे स्टेशन से गुरुवार को 'नमो भारत रैपिड' ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया। देश की यह दूसरी नमो भारत रैपिड ट्रेन है। जिले के विदेश्वर स्थान में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन किया। इसको लेकर रेल प्रशासन द्वारा प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर समारोह का आयोजन किया गया था।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यहां एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12:25 बजे हरी झंडी दिखाकर नमो भारत रैपिड ट्रेन को रवाना किया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख रहे स्थानीय गणमान्य लोगों ने ट्रेन का परिचालन होते ही हाथ हिला कर अभिनंदन किया।
नमो भारत रैपिड ट्रेन के चालक अमित कुमार राम, सहायक चालक रोहित रंजन द्वारा हॉर्न बजाने पर ट्रेन प्रबंधक एएन खान ने हरी झंडी दिखाकर सफलतापूर्वक परिचालन किया। इस दौरान रेलवे बोर्ड, गृह मंत्रालय, रेलवे कोच फैक्ट्री एवं रेलवे के अधिकारियों एवं गणमान्य लोगों में काफी हर्षोल्लास का माहौल था।
जयनगर से पटना के बीच बिहार की पहली नमो भारत रैपिड ट्रेन के उद्घाटन समारोह में गृह मंत्रालय, रेलवे कोच फेक्ट्री व रेलवे बोर्ड के साथ रेलवे अधिकारी और कर्मचारी एवं अतिथि इस शुभ घड़ी के गवाह बने।
रेलवे बोर्ड के ईडीआर दिलीप कुमार, सीनियर डीईई अभिराज कुमार, टीआई राजेश मोहन मल्लिक, स्टेशन अधीक्षक रमेश चंद्र दास, सीडब्ल्यूएस आशुतोष कुमार, वाणिज्य अधीक्षक अनिल कुमार, सीटीटीआई अर्जुन राउत, सीएलआई आरडी चौधरी, आरके झा, उमेश प्रसाद सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
16 डिब्बे वाली नमो भारत रैपिड ट्रेन में अतिरिक्त चालक शिवजी महतो व सहायक चालक दिपक यादव को भी ड्यूटी पर लगाया गया था। बता दें कि देश की दूसरी और बिहार की पहली नमो भारत रैपिड ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। उद्घाटन के दिन उक्त ट्रेन को स्पेशल ट्रेन बनाकर पटना के लिए रवाना किया गया। शुक्रवार से अपने नये नंबरों के साथ नियमित समय पर प्रस्थान करेगी।
प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सीमावर्ती जयनगर रेलवे स्टेशन से पटना के बीच नई नमो भारत रैपिड ट्रेन के जयनगर से उद्घाटन के पूर्व रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेल पुलिस के अधिकारियों के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
प्लेटफॉर्म संख्या एक पर उद्घाटन के लिए लगी ट्रेन से यात्रा करने वाले एवं प्लेटफॉर्म पर जाने वाले लोगों को मैटल डिटेक्टर मशीन से गुजरना पड़ा। रेल स्टेशन सुरक्षा को लेकर आरपीएफ प्रभारी गोविंद सिंह व बेतिया रेल डीएसपी उमेश कुमार, इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, थानाध्यक्ष वीणा देवी के नेतृत्व पुलिस बल के सहयोग से सुरक्षा के प्रयाप्त बंदोबस्त किया गया।
पहले दिन 79 रेल यात्रियों ने टिकट लिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जयनगर से पटना के बीच नमो भारत रैपिड ट्रेन के उद्घाटन के दिन उक्त ट्रेन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों ने जयनगर रेलवे स्टेशन के अनारक्षित टिकट काउंटर से विभिन्न स्टेशनों के लिए 79 लोगों ने यात्रा टिकट लिया। रेलवे सूत्रों के अनुसार, अधिकतर रेल यात्रियों द्वारा मधुबनी और दरभंगा तक का टिकट लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।