Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amrit Bharat: सहरसा से चली देश की तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस, अलौली वालों को भी मिली पैसेंजर ट्रेन

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 07:50 PM (IST)

    सहरसा के लिए 24 अप्रैल का दिन ऐतिहासिक रहा। यहां रेलवे ने एक साथ तीन नई ट्रेनों की शुरुआत की जिसमें देश की तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस भी शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही खगड़िया के अलौली से पहली बार पैसेंजर ट्रेन भी सहरसा के लिए रवाना हुई जिससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।

    Hero Image
    सहरसा से चली देश की तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस, अलौली वालों को भी मिली पैसेंजर ट्रेन

    जागरण टीम, सहरसा/खगड़िया। सहरसा के लिए 24 अप्रैल ऐतिहासिक दिन बना। रेलवे ने सहरसा रेल खंड को एक साथ तीन-तीन नई ट्रेनों की सौगात दी। एक साथ तीन ट्रेनों का सहरसा रेलखंड में परिचालन शुरू किया गया। साथ ही इसके पड़ोस में खगड़िया के अलौली से पहली बार यात्री ट्रेन चली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले गुरुवार को सहरसा स्टेशन से देश की तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झंझारपुर से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये हरी झंडी दिखाकर ट्रेन का शुभारंभ किया। ट्रेन को हरी झंडी दिखाते ही सहरसा स्टेशन पर मौजूद सांसद दिनेश चंद्र यादव ने हाथ हिलाकर ट्रेन को विदा किया।

    दिन के ठीक 12.23 बजे अमृत भारत ट्रेन सहरसा स्टेशन से चली। ट्रेन को देखने सहरसा स्टेशन पर लोगों की भीड़ पहले से ही मौजूद थी।

    अलौली से सहरसा के लिए चली पैसेंजर ट्रेन

    इधर, अमृत भारत ट्रेन के अलावा सहरसा-समस्तीपुर के बीच नई पैसेंजर ट्रेन अलौली से सहरसा के लिए चली। वहीं, अमहा-पिपरा से नई पैसेंजर ट्रेन सहरसा के लिए चली। एक ही समय में तीनों ट्रेनें अपने निर्धारित स्टेशन से चली।

    क्या बोले सांसद दिनेश चंद्र यादव?

    सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि सहरसा से लंबी दूरी मुंबई के बीच साप्ताहिक ट्रेन चली है। इससे आम यात्रियों को सहूलियत होगी। सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए चली ट्रेन में स्लीपर सहित जेनरल बोगी में पांच सौ से अधिक यात्री सवार थे। अमृत भारत 2.0 ट्रेन भारतीय रेल की आधुनिक पहल है।

    यह ट्रेन आम यात्रियों को कम किराया में बेहतर सुविधा, आराम और स्वदेशी तकनीक का अनुभव देती है। इस ट्रेन को विशेष रूप से मिडिल क्लास और अंत्योदय के लिए डिजाइन किया गया है।

    इधर, खगड़िया के अलौली स्टेशन से पहली बार यात्री ट्रेन रवाना हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मधुबनी जिले के विदेश्वर स्थान से रिमोट दबाकर अलौली से ट्रेन संख्या 05594 को रवाना किया। ट्रेन दिन में 12:30 बजे पर रवाना हुई। इस मौके पर खगड़िया सांसद राजेश वर्मा व अलौली विधायक रामवृक्ष सदा भी मौजूद रहे।

    इससे पूर्व स्टेशन पर बनाए गए सभा मंच से खगड़िया सांसद ने कहा कि अभी तो यह शुरुआत है। उक्त यात्री ट्रेन अलौली से सहरसा के लिए रवाना की गई है। खगड़िया-कुशेश्वरस्थान रेल परियोजना के तहत खगड़िया से अलौली तक ही कार्य पूर्ण हुआ है। इससे पूर्व अलौली स्टेशन से सिर्फ मालगाड़ी ही चल रही थी।

    ये भी पढ़ें- Railway Block: 27 को धनबाद-झाड़ग्राम मेमू कैंसिल, स्वर्णरेखा एक्सप्रेस टाटा के बदले आद्रा तक चलेगी

    ये भी पढ़ें- दरभंगा-बरौनी-मोकामा के रास्ते जयनगर और पटना के बीच दौड़ेगी नमो भारत रैपिड रेल, जानिए टाइमिंग और रूट