Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saran News: माथे पर तिलक और मां से मिला 'विजयी भव' का आशीर्वाद, सारण से बॉर्डर के लिए रवाना हुए आकाश

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक सीमा पर तनाव बढ़ने के कारण छुट्टी पर आए सीआरपीएफ जवान मुन्ना कुमार सिंह छुट्टी खत्म होने से पहले ही ड्यूटी पर लौट गए। मढ़ौरा के रहने वाले मुन्ना को जम्मू के उधमपुर बेस कैंप से बुलावा आया। परिवार को देश की रक्षा को प्राथमिकता बताते हुए वे शनिवार को माता-पिता का आशीर्वाद लेकर सीमा पर रवाना हो गए।

    By Bipin Kumar Mishra Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sat, 10 May 2025 05:05 PM (IST)
    Hero Image
    ड्यूटी के लिए रवाना हुए सारण के आकाश

    बिपिन कुमार मिश्रा, मढ़ौरा(सारण)। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक सीमा पर बढ़े तनाव को देखते हुए छुट्टी लेकर घर आए भारतीय सेना एवं अर्द्ध सैनिक बल के जवान अपनी ड्यूटी पर लौटने लगे हैं। मढ़ौरा नगर पंचायत के वार्ड नौ धेनुकी निवासी रत्नेश और सुजांति देवी के इकलौते पुत्र सीआरपीएफ जवान मुन्ना कुमार सिंह उर्फ आकाश भी उनमें शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 मई तक की छुट्टी पर आए घर

    बताया गया कि 12 दिन पहले घर निर्माण कार्य के लिए आकाश गांव पहुंचे थे, अभी उनकी छुट्टी 26 मई तक थी। इसी बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़े तनाव को देखते हुए उनके कर्तव्य स्थल जम्मू के उधमपुर बेस कैंप से बुलावा आ गया।

    फिर क्या था घर के कार्य को उसी स्थिति में छोड़कर जवान मुन्ना कुमार अपनी तैनाती स्थल पर जाने के लिए तैयार हो गए। शनिवार को अपने माता-पिता से आशीर्वाद लेकर अपने कर्तव्य पथ पर निकल पड़े। मां ने बेटे को तिलक लगाया और कहा जा मुन्ना विजयी भव फिर बार्डर पर भेज दिया।

    2023 में हुई ज्वाइनिंग

    मुन्ना की ज्वाइनिंग 2023 में सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर मोकामा में हुई थी। मध्यप्रदेश में ट्रेनिंग के बाद उनकी पहली पोस्टिंग जम्मू उधमपुर हुई । ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ते तनाव के बीच उन्हें जल्द ही हेडक्वार्टर में रिपोर्ट करने को कहा गया है। सूचना मिलते ही जोश से भरे जवान ने अपनी मातृभूमि की सुरक्षा में निकल पड़े।

    माता-पिता के इकलौते बेटे

    मुन्ना अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र है। उनके पिता रत्नेश सिंह एक कुशल राजमिस्त्री है, जबकि उनकी माता सुजांति देवी गृहिणी है। छोटी बहन इंटर पास कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। अचानक से छुट्टी खत्म हुए बिना तनाव के चले जाना जवान के लिए भले ही सहज हो पर स्वजनों के लिए भावनात्मक पल जरूर है।

    देश की रक्षा पहली प्राथमिकता

    मुन्ना कुमार को डिफेंस से बचपन से ही लगाव था और उनकी इच्छा एयर फोर्स में जाने की थी, लेकिन मौका मिला तो उन्होंने सीआरपीएफ ज्वाइन किया। मुन्ना ने परिवार वालो को बताया कि तनाव की स्थिति खत्म होने पर वे फिर लौटकर आएगे तब घर के फिनिशिंग का कार्य होगा, पहले देश की सुरक्षा जरूरी है।

    ये भी पढ़ें

    Ara News: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आरा में बढ़ी सुरक्षा, आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल

    नालंदा में भारत-पाक तनाव के बीच अधिकारियों की छुट्टियां रद, जमाखोरी और कालाबाजारी पर कड़ी नजर