Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नालंदा में भारत-पाक तनाव के बीच अधिकारियों की छुट्टियां रद, जमाखोरी और कालाबाजारी पर कड़ी नजर

    Updated: Sat, 10 May 2025 04:10 PM (IST)

    नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के नेतृत्व में जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से सतर्क है। अधिकारियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं और होटल लॉज और साइबर कैफे पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जमाखोरी और कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है।

    Hero Image
    जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। वर्तमान हालात को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शनिवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई घोषणाएं की।

    सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद, मुख्यालय में रहने का निर्देश

    डीएम ने बताया कि जिले में सभी सिविल और पुलिसकर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद कर दी गई हैं। बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी और एसडीपीओ को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्र में लगातार निगरानी बनाए रखें और मुख्यालय से बाहर न जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल-लॉज और साइबर कैफे पर सख्त निगरानी

    प्रशासन ने जिले के सभी होटल और लॉज मालिकों को निर्देश दिया है कि वे हर आगंतुक की फोटो आईडी लें और उसका मिलान करें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इसी तरह, साइबर कैफे में आने वालों के लिए भी आईडी दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है।

    सभी अनुमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे होटल, लॉज और साइबर कैफे संचालकों के साथ विशेष बैठकें कर निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।

    खाद्यान्न वितरण की विशेष योजना

    भारत सरकार के निर्देश पर अगले दो महीने का राशन एक साथ वितरित किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने परिवहन और वितरण की विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि किसी को असुविधा न हो।

    जमाखोरी और कालाबाजारी पर कड़ी नजर

    डीएम ने चेतावनी दी कि जमाखोरी और कालाबाजारी के खिलाफ विशेष टास्क फोर्स गठित की गई है। खाद्य सामग्री, दवाइयां, तेल और अन्य जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

    अग्निशमन और सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद

    प्रशासन ने जिले के सभी अग्निशमन वाहनों को सतर्क कर विभिन्न थानों में तैनात कर दिया है। वहीं, एसपी भारत सोनी ने बताया कि जिले के संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।

    सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी

    एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे किसी भी फेक न्यूज को शेयर न करें।

    जनता से सहयोग की अपील

    प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में डीएम ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन को सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिले में सब कुछ सामान्य है और खेलो इंडिया गेम्स भी सुचारू रूप से चल रहे हैं।

    यह भी पढ़ें-

    Siwan News: 'पाकिस्तान को भारत का धर्म बताने में ...', सीमा पर तनाव के बीच जोश में पूर्व सैनिक

    पापा़! राष्ट्र के ललाट पर 'सिंदूर' तिलक लग रहा है, तनाव के बीच पिता ने दिया बेटे को हौसला