Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आरा में बढ़ी सुरक्षा, आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल

    Updated: Sat, 10 May 2025 04:40 PM (IST)

    आरा में बिहार पुलिस ने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की आशंका को देखते हुए आंतरिक सुरक्षा बढ़ाई। पुलिस केंद्र में दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ मॉक ड्रिल किया गया। एसपी भोजपुर के निर्देश पर होटल रेलवे स्टेशन पर जांच और संदिग्धों पर निगरानी रखी जा रही है। सीमा क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाई गई है और संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

    Hero Image
    आपात स्थिति से निपटने को जवानों का पूर्वाभ्यास

    जागरण संवाददाता,आरा। भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर जारी तनाव के बीच बिहार पुलिस ने भी आंतरिक सुरक्षा को लेकर कमर कस ली है। इस दौरान शनिवार को पुलिस केंद्र आरा में आपात स्थिति से निपटने, त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को लेकर दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ जवानों का पूर्वाभ्यास कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल और रेलवे स्टेशन पर जांच

    भोजपुर एसपी राज के निर्देश पर जिले में होटलों एवं रेलवे स्टेशन से लेकर सड़कों पर जांच अभियान समय-समय पर चलाया जा रहा है। संदिग्धों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

    सीमा क्षेत्रों में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है। अभियान के दौरान होटलों में रजिस्टर की जांच की जा रही है। होटल में ठहरे लोगों से भी पहचान पत्र चेक करके पूछताछ की जा रही है। किसी भी बाहरी संदिग्ध के ठहरे जाने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की जा रही है।

    भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता

    भीड़ वाले इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिकोण से जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। एडीजी विधि व्यवस्था ने भी आंतरिक सुरक्षा सख्त किए जाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

    संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई गई

    रेलवे स्टेशन, होटल, रेलवे लाइन, गैस पाइप लाइन ,तेल पाइप लाइन और औद्योगिक क्षेत्र समेत अन्य ऐतिहासिक स्थलों पर निगरानी बढ़ाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

    सभी महत्वपूर्ण संवेदनशील स्थान की सुरक्षा करने, वहां प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर निगरानी रखने, महत्वपूर्ण सरकारी संस्थाओं व सुरक्षा बलों के कैंप कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है।

    ये भी पढ़ें

    नालंदा में भारत-पाक तनाव के बीच अधिकारियों की छुट्टियां रद, जमाखोरी और कालाबाजारी पर कड़ी नजर

    Siwan News: 'पाकिस्तान को भारत का धर्म बताने में ...', सीमा पर तनाव के बीच जोश में पूर्व सैनिक