Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 25 और 26 दिसंबर को निरस्त, कई ट्रेनों के रूट बदले; देखें पूरी लिस्ट

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 04:17 PM (IST)

    गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर ऑटोमेटिक सिग्नलिंग की कमीशनिंग के चलते ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 25 दिसंबर को और बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 26 दिसंबर को निरस्त रहेगी। इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है। कई गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा किया गया है। इसमें बरौनी-नई दिल्ली और दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी भी शामिल है।

    Hero Image
    ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 25 और 26 दिसंबर को निरस्त

    जागरण संवाददाता, छपरा। परिचालनिक सुगमता के लिए गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर चुरेब- मुंडेरवा स्टेशनों के मध्य ऑटोमेटिक सिग्नलिंग की कमीशनिंग किया जाना है। इस परिप्रेक्ष्य में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के कारण रेलवे प्रशासन द्वारा छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी को 25 एवं बरौनी ग्वालियर विशेष गाड़ी को 26 दिसंबर को निरस्त किया गया है। इसके अलावा, कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरस्तीकरण-

    • 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी 25 दिसंबर को
    • 04138 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी: 26 दिसंबर को

    इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा किया गया है:

    • बरौनी से 24 दिसंबर को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी
    • नई दिल्ली से 24 दिसंबर को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी
    • दरभंगा से 24 दिसंबर को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी
    • नई दिल्ली से 24 एवं 25 दिसंबर को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी
    • आनंद विहार टर्मिनल से 23 एवं 24 दिसंबर को चलने वाली 15274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस
    • मुजफ्फरपुर से 24 दिसंबर को चलने वाली 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी
    • आनंद विहार टर्मिनल से 24 दिसंबर को चलने वाली 05284 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी
    • कटिहार से 24 दिसंबर को चलने वाली 09190 कटिहार-मुम्बई सेंट्रल विशेष
    • सहरसा से 23 दिसंबर को चलने वाली 05577 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी
    • आनंद विहार टर्मिनस से 24 दिसंबर को चलने वाली 05578 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा विशेष गाड़ी
    • नई दिल्ली से 23 एवं 24 दिसंबर को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस

    दिघवारा: ट्रेनों में कंफर्म टिकट की मारामारी

    पहाड़ों पर बर्फबारी का लुत्फ व न्यू इयर पर मां वैष्णो देवी, मां कामाख्या देवी का दर्शन करने जाने वालों के लिए ट्रेनों में सीटों को लेकर काफी खींचतान है। जम्मू, गुवाहाटी की ट्रेने फुल है। शिमला, गोवा, नैनीताल सहित मुंबई, हावड़ा, दिल्ली, अहमदाबाद व सूरत के लिए टिकटों की मारामारी है। लंबी दूरी की कई ट्रेनें ऐसी हैं, जिनमें 100 के ऊपर की वेटिंग चल रही है। लोगों को स्लीपर तो दूर की बात एसी तक में जगह नहीं मिल रही है। कुछ में वेटिंग तक खत्म हो गई है।

    जनवरी-फरवरी तक आरक्षण टिकट के यही हाल रहने के आसार हैं। उससे आसानी से आरक्षण टिकट मिल पाना आसान नहीं रह गया है। दिघवारा में केवल एक आरक्षण टिकट काउंटर संचालित है, वह भी सिर्फ दिन में दो बजे तक ही कार्यरत रहता है। उससे लोगों की लंबी लाइन लग रही है।

    बता दें कि कुछ ट्रेनों के निरस्त होने और कुछ के मार्ग बदलकर चलने की वजह से दिक्कत बढ़ गई है। दिघवारा के अरूण, बबलू, बिनोद, राजू आदि ने बताया कि उन्हें देहरादून जाना है, मगर टिकट नहीं मिल रही है। ठंड बढ़ते ही पहाड़ों पर बर्फबारी होने लगती है। ऐसे में उत्तराखंड में देहरादून, ऋषिकेश व काठगोदाम जाते हैं। यहां से वे धनौल्टी, चकराता, हर्षिल, मुनसियारी, मुक्तेश्वर आदि जगहों पर जाते हैं। इस रूट से चलने वाली बाघ एक्सप्रेस में टिकट कंफर्म नहीं मिल रहा है।

    ये भी पढ़ें- Train News: चक्रधरपुर रेल डिवीजन में 26 लोकल-एक्सप्रेस ट्रेनों का बदला समय, यहां देखें नया टाइम टेबल

    ये भी पढ़ें- Railway News: ट्रेन के कंफर्म ट‍िकट के ल‍िए मारामारी, जान‍िए क‍ितना करना होगा इंतजार?