छपरा से 6 मई को 1:30 बजे मुंबई के लिए चलेगी अनारक्षित स्पेशल ट्र्रेन, जानिए रूट और स्टॉपेज
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। छपरा से छह मई को दोपहर 130 बजे यह विशेष ट्रेन मुंबई के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन में शयनयान और साधारण द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

जागरण संवाददाता, छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए 01031/01032 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 01 मई को और पुनः छपरा से 06 मई को एक फेरे के लिए करेगा।
01031 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 01 मई को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रात 23.50 बजे चलकर थाणे, कल्याण, ईगतपुरी, नासिक, मनमाड, भुसावल,खण्डवा, इटारसी, भोपाल, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 (झांसी), उरई, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज जं0, प्रयागराज रामबाग, वाराणसी, औंड़िहार, गाजीपुर सिटी होते हुए छपरा 10:30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 01032 बनकर छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 06 मई को छपरा से दोपहर 1:30 बजे प्रस्थान कर गाजीपुर सिटी, औंड़िहार, वाराणसी, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज जं0, फतेहपुर, गोविन्दपुरी, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 (झांसी),भोपाल, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, नासिक रोड, ईगतपुरी, कल्याण तथा थाणे होते हुए लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।
इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 13 तथा एसएलआरडी के 02 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- धनबाद-भुवनेश्वर, जनशताब्दी और स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का बदलेगा मार्ग, हजारों यात्री होंगे परेशान!
ये भी पढ़ें- Mumbai Dhanbad Train: एलटीटी-धनबाद स्पेशल का समय बदला, सिस्टम अपडेट न होने से 1500 यात्री परेशान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।