Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saran News: कालीन भैया की फिल्म में दिखेगा छपरा का लाल, 'सेनापति ओ माय डॉग' की चल रही शूटिंग

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 06:14 PM (IST)

    सारण जिले के मकेर के मृत्युंजय कुमार को पंकज त्रिपाठी के साथ फिल्म सेनापति ओ माई डॉग में अभिनय करने का मौका मिला है। खेती और ट्यूशन से परिवार चलाने वाले मृत्युंजय ने छात्र जीवन से ही अभिनय में रुचि दिखाई। उन्होंने पटना और दिल्ली के मंचों पर नाटक किए अब उन्हें यह बड़ा अवसर मिला है जिसमें वह सब-इंस्पेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं।

    Hero Image
    पंकज त्रिपाठी कर रहे फिल्म की शूटिंग। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, छपरा। सारण जिले के मकेर प्रखंड अंतर्गत महेश छपरा लगुनिया गांव के एक युवक को बॉलीवुड फिल्म में प्रसिद्ध अभिनेता पंकज त्रिपाठी के साथ अभिनय करने का मौका मिला है।

    गांव में खेती एवं प्राइवेट ट्यूशन से परिवार चला रहे शिलानाथ राय के पुत्र मृत्युंजय कुमार काे छात्र जीवन से ही अभिनय से गहरा लगाव रहा है।

    छपरा शहर के बी. सेमिनरी से हाईस्कूल पास कर उसने रामजयपाल कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली। छात्र जीवन में नाटकों में भाग लेता रहा। वर्ष 2015 में विद्यालय स्तर पर आयोजित नाटक में उसकी उम्दा अदाकारी पर तत्कालीन डीएम ने उसे सम्मानित किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सब इंस्पेक्टर के किरदार में मत्युंजय। (जागरण)

    वर्ष 2017 मे यूथ फेस्टिवल में सारण जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसके बाद पटना रहने लगा और वर्ष 2018 मे पटना के कालिदास रंगालय से 2 साल का डिप्लोमा किया। फिर पटना से लेकर दिल्ली तक विभिन्न मंचों पर भिखारी ठाकुर के नाटक का मंचन किया।

    पटना में उसने लार्ड बुद्धा, रोमियो जूलियट, जूता का अविष्कार सहित और भी बहुत नाटक का मंचन सहित कई शॉर्ट फिल्म मे भी काम किया।

    अब सारण के मृत्युंजय की मेहनत रंग लाई और उन्हें प्रसिद्ध अभिनेता पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'सेनापति ओ माई डॉग' में अभिनय करने का मौका मिला है। इस फिल्म में वह सब इंस्पेक्टर का किरदार निभा रहे हैं। इसकी सूटिंग छपरा के समाहरणालय में हुई।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar News: बेतिया में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी JDU? सामने आया लेटेस्ट अपडेट, सियासी गलियारों में चर्चा तेज

    Samastipur News: समस्तीपुर में 23 हजार लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले, केंद्र से मिला बड़ा तोहफा; एक्टिव हुए अधिकारी