Samastipur News: समस्तीपुर में 23 हजार लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले, केंद्र से मिला बड़ा तोहफा; एक्टिव हुए अधिकारी
समस्तीपुर में आवास योजना के अंतर्गत 23 हजार लाभार्थियों की वृद्धि की गई है जिससे प्रतीक्षा सूची में शामिल लोगों को लाभ मिलेगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए जिले को पहले 44 हजार 477 लाभार्थियों का लक्ष्य था जो अब बढ़कर 67 हजार 403 हो गया है। विभागीय स्तर पर 60 हजार से अधिक मकान स्वीकृत किए गए हैं और पहली किश्त भेजने का कार्य जारी है।
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। जिले के आवास योजना के तय लक्ष्य में 23 हजार की वृद्धि की गई है। इससे प्रतीक्षा सूची में शामिल लाभुकों को लाभ मिलेगा।
लाभुकों को स्वीकृति प्रदान करने को लेकर तेज गति से कार्य किए जा रहे। ताकि, जल्द से जल्द सभी लाभुकों को स्वीकृति प्रदान कर उन्हें प्रथम किश्त भेजी जा सके।
बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में जिले को जहां पूर्व में 44 हजार 477 लाभुकों को योजना का लाभ देने का लक्ष्य प्राप्त था।
इसमें 23 हजार की बढ़ोतरी के साथ ही यह आंकड़ा अब 67 हजार 403 हो गया। इसमें विभागीय स्तर पर अब तक 60 हजार से अधिक लोगों के मकान स्वीकृति किए जा चुके है।
इसमें 54 हजार लोगों का प्रथम किश्त को लेकर एफटीओ जेनरेट किया जा चुका है। जबकि, 24 हजार लोगों को दूसरी और 9 हजार से अधिक लोगों को तीसरी किश्त भेजने की कवायद की गई है।
बताया गया कि आवास योजना को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा। तय लक्ष्य के अनुरूप अधिक से अधिक आवासों को स्वीकृति प्रदान किए जाने को लेकर तेज गति से कार्य जारी है। नए लक्ष्य प्राप्त होने से पुरानी प्रतिक्षा सूची भी लगभग समाप्त हो जाने की उम्मीद है।
7 हजार 974 आवास का काम पूर्ण
इस वित्तीय वर्ष में 7 हजार 974 लोगों के पक्के मकान का सपना पूरा हो गया। इन लाभुकों ने अपने मकान के निर्माण को पूरा कर लिया। जबकि, शेष का कार्य जारी है।
योजना के दूसरे चरण में 23 हजार से अधिक लाभुकों को योजना की पहली किश्त भेजी गई थी। इसमें पहले चरण का निर्माण पूर्ण करने वाले लाभुकों को दूसरी किश्त भेजने की तैयारी जारी है।
अब तक 24 हजार लोगों को दूसरी किश्त भेजने को लेकर प्रक्रिया पूरी की गई है। जबकि, अब भी इसको लेकर काम जारी है। वहीं नौ हजार को तीसरी किश्त भेजी जाएगी।
बताया गया कि अब तक दो चरण में 38 हजार 286 लाभुकों को योजना का लाभ दिया गया है। वहीं प्रतीक्षा सूची में शामिल लाभुकों को लक्ष्य के अनुरूप तेज गति से स्वीकृति दी जा रही है।
पीएम के आगमन से पूर्व सभी आवास को स्वीकृति देने पर जोर
आवास योजना के तय लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को योजना का लाभ देने को लेकर तेज गति से कार्य किया जा रहा।
पीएम नरेंद्र मोदी के मधुबनी आगमन से पूर्व अधिक से अधिक आवासों को स्वीकृति प्रदान करने की तैयारी जारी है। ऐसी चर्चा है कि पीएम यहां कार्यक्रम में आवास योजना की सौगात लोगों को दे सकते है।
इसी वजह से इस दिशा में विभागीय स्तर पर तेज गति से काम किया जा रहा। हालांकि, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। वैसे विभाग अपने स्तर पर किसी तरह की कोई कोताही बरतना नहीं चाह रही।
पूर्व से निर्धारित लक्ष्य को बढ़ाया गया है। 23 हजार नए आवास को स्वीकृति दी जानी है। प्रतीक्षा सूची में शामिल लाभुकों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। अब तक 61 हजार आवासों की स्वीकृति दी जा चुकी है। शेष पर लगातार कार्य जारी है।-आशुतोष कुमार, निदेशक, डीआरडीए।
यह भी पढ़ें-
पैसे लेकर प्रोग्राम करने नहीं आईं भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव, रोहतास में केस दर्ज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।