Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: पैसे लेकर प्रोग्राम करने नहीं आईं भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव, रोहतास में केस दर्ज

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 04:25 PM (IST)

    रोहतास जिले के धर्मपुरा थाने में भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिला पार्षद महावीर साह ने आरोप लगाया है कि महावीर जयंती पर प्रोग्राम के लिए डेढ़ लाख रुपये में तय होने के बाद भी अनुपमा नहीं आईं और एडवांस में दिए 25 हजार रुपये भी वापस नहीं किए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव पर एफआईआर दर्ज। (फोटो जागरण)

    संवाद सूत्र, नोखा (रोहतास)। चर्चित भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव पर करहगर पूर्वी के जिला पार्षद महावीर साह ने धर्मपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    प्राथमिकी में कहा गया है कि अनुपमा यादव से महावीर जयंती के अवसर पर धर्मपुरा गांव में प्रोग्राम देने के लिए डेढ़ लाख रुपये पर करार हुआ था। जिसमें 25 हजार रुपये अग्रिम के रूप में दिया गया था।

    इसके बावजूद वे प्रोग्राम देने नहीं आईं और दिया हुआ पैसा भी अभी तक वापस नहीं किया। थानाध्यक्ष मिंटू कुमार ने कहा कि महावीर साह के आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

    यह भी पढ़ें-

    Ara News: आरा में जमीन विवाद में हिंसक झड़प और फायरिंग, गायिका हेमा पांडेय के पिता समेत 4 गिरफ्तार

    Aurangabad News: देव में वाहन पार्किंग को लेकर विवाद, दारोगा से भिड़ा कार चालक; लगाया शीशा तोड़ने का आरोप