Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: आरा में जमीन विवाद में हिंसक झड़प और फायरिंग, गायिका हेमा पांडेय के पिता समेत 4 गिरफ्तार

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 10:23 PM (IST)

    भोजपुर के धोबहा थाना क्षेत्र के अगरसंडा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई जिसमें फायरिंग भी हुई। पुलिस ने घटनास्थल से खोखे बरामद किए हैं। दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें कुल 18 लोग आरोपित हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गायिका हेमा पांडेय के पिता सुशील पांडेय समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    भूमि विवाद में गायिका हेमा पांडेय के पिता समेत चार गिरफ्तार। (जागरण)

    जागरण संवाददाता,आरा। धोबहा थाना क्षेत्र के अगरसंडा गांव में शुक्रवार की देर रात भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट एवं कई राउंड फायरिंग भी हुई।

    हालांकि, फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस को घटनास्थल से तीन खोखा मिला है। इसे लेकर एक पक्ष से जितेन्द्र पांडेय ने सुशील पांडेय समेत सात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। जबकि, दूसरे पक्ष से शकुंतला कुमारी ने जितेन्द्र पांडेय समेत 11 के विरुद्ध केस किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फायरिंग के बाद घटनास्थल से बरामद खोखा।

    दोनों पक्षों से 18 आरोपित बने है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक पक्ष से जितेन्द्र पांडेय समेत उसके दो भतीजा निरंजन पांडेय एवं प्रियांशु पांडेय एवं दूसरे पक्ष से सुशील पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सुशील पांडेय प्रसिद्ध लोक गायिका हेमा पांडेय के पिता है।

    रात एक बजे की है घटना

    थानाध्यक्ष वर्षा रानी ने बताया कि घटना रात करीब एक बजे की है। दोनों पक्षों से चार आरोपित पकड़े गए है। गायिका के पिता की भी गिरफ्तारी हुई है। जबकि, अन्य की तलाश जारी है।

    आपको बताते चलें कि दोनों पक्षों के बीच करीब डेढ़-दो साल से भूमि विवाद को लेकर टकराव चला आ रहा है। एक साल पूर्व यानी 17 अक्टूबर 2024 को दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी।

    इस दौरान अक्टूबर 2024 में गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस पर हमला कर दिया गया था। जिसमें तत्कालीन महिला दारोगा पूजा कुमारी ने पुलिस पर हमला एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में भोजपुरी गायिका तीनों बहनों समेत 14 के विरुद्ध प्राथमिकी की थी।

    इस मामले में तत्काल दाे आरोपित भी पकड़े गए थे। बाद में अन्य जमानत कराए थे। झगड़े में कुल चार प्राथमिकी हो चुकी है।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर भाकपा-माले ने क्लियर कर दिया स्टैंड, नेताओं ने बताया आगे का प्लान

    Patna News: आरपीएफ ने पटना जंक्शन से 6 शातिर अपराधियों को दबोचा, यात्रियों के लिए मुसीबत बन गए थे ये बदमाश