Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aurangabad News: देव में वाहन पार्किंग को लेकर विवाद, दारोगा से भिड़ा कार चालक; लगाया शीशा तोड़ने का आरोप

    देव में अस्पताल मोड़ के पास सड़क किनारे पार्किंग को लेकर दारोगा और कार सवार के बीच विवाद हो गया। कार चालक ने दारोगा पर गाड़ी का शीशा तोड़ने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने कार मालिक पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है और प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं स्थानीय लोगों ने अस्पताल मोड़ पर बसों की पार्किंग से जाम की समस्या बताई।

    By Manish Kumar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sun, 20 Apr 2025 03:52 PM (IST)
    Hero Image
    वाहन पार्किंग में दारोगा के साथ कार सवार का विवाद

    जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। देव थाना मुख्यालय स्थित अस्पताल मोड़ के पास रविवार को सड़क किनारे कार खड़ा करने को लेकर ड्यूटी में तैनात दारोगा कुणाल कुमार और कार मालिक अभिषेक चौहान के बीच विवाद हो गया। अभिषेक जम्होर थाना क्षेत्र के टेकारी गांव के निवासी हैं। दारोगा के साथ रहे अन्य पुलिसकर्मियों और कार सवार अभिषेक व उनके स्वजनों के बीच विवाद को देखने के लिए भीड़ लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 मिनट तक चला विवाद

    करीब 20 मिनट तक दारोगा और कार सवार के बीच बहस होते रही। एक-दूसरे को अपनी ताकत दिखाने की धमकी देते रहे। दारोगा का कहना था कि सड़क पर कार के खड़ा करने से जाम की स्थिति बन गई।

    कार को आगे ले जाने बोला गया तो कार चला रहे युवक और अंदर बैठे उनकी पत्नी विवाद करने लगे। समझाने के बाद भी वे नहीं माने और विवाद करते रहे। उन्होंने कार को नहीं हटाया।

    कार मालिक ने लगाया शीशा तोड़ने का आरोप

    उधर कार मालिक अभिषेक का आरोप है कि पांच मिनट वाहन खड़ा किए नहीं हुआ था कि दारोगा आकर हटाने को बोलने लगे। हटाने में हुए विलंब की वजह से दारोगा ने कार का शीशा तोड़ क्षतिग्रस्त कर दिया। दारोगा से विवाद करते हुए उन्होंने कहा कि आप जुर्माना ले सकते थे, कार का शीशा क्यों तोड़ दिया।

    सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष कुमार सौरभ

    विवाद की सूचना पर थानाध्यक्ष कुमार सौरभ पहुंचे, उन्होंने विवाद की जानकारी ली। कार सवार लोगों से बात की और दारोगा से विवाद का कारण जाना। इसके बाद कार को थाने ले चलने को कहा। हालांकि, युवक ने कार को थानो ले जाने से इनकार कर दिया।

    अभिषेक के कार को लेकर चलने के बाद थाना मोड़ के पास पुलिस ने उसे रुकने को कहा। इसके बाद अभिषेक कार को लेकर जिला मुख्यालय की ओर चला गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में सरकारी कार्य में बाधा पैदा करने के आरोप में कार मालिक पर प्राथमिकी की जा रही है। कार के नंबर से मालिक का नाम और पता की जानकारी ली गई है।

    अस्पताल मोड़ पर बसों की पार्किंग से जाम की समस्या

    स्थानीय लोगों ने कहा कि देव मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के वाहन से हर रविवार को जाम की समस्या उत्पन्न होती है। अस्पताल मोड़ पर यात्री बसों की पार्किंग से जाम लगती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस यात्री के इंतजार में सड़क पर खड़ी रहती है और मोड़ पर जगह कम होने के कारण जाम लग जाती है। पुलिस ने मोड़ पर यात्री बसों के पार्किंग पर रोक लगाने की मांग की।

    ये भी पढ़ें

    Hajipur: दिल्ली पुलिस और बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, हाजीपुर में हथियार और नगदी के साथ बदमाश गिरफ्तार

    Muzaffarpur News: कांटी हाजत में युवक की मौत मामले में बढ़ी पुलिस की मुश्किलें, NHRC ने 6 हफ्ते में मांगी रिपोर्ट