Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hajipur: दिल्ली पुलिस और बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, हाजीपुर में हथियार और नगदी के साथ बदमाश गिरफ्तार

    दिल्ली पुलिस और बिहार एसटीएफ ने हाजीपुर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। हथसारगंज ओपी क्षेत्र में संयुक्त छापेमारी के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से देसी पिस्तौल कारतूस और तीन लाख 78 हजार पांच सौ रुपये नगद बरामद हुए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।

    By Ravikant Kumar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sun, 20 Apr 2025 02:21 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली पुलिस और बिहार STF ने हाजीपुर में एक बदमाश को किया गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। दिल्ली पुलिस और बिहार एसटीएफ की टीम ने वैशाली पुलिस की मदद से नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हथसारगंज ओपी क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 में संयुक्त रूप से छापामारी की। छापामारी में एक घर से देसी पिस्तौल कारतूस और नगद रुपये बरामद कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने एक बदमाश को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार किया गया बदमाश से बदमाश से शुरुआती पूछताछ के बाद पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने बदमाश के घर से एक पिस्टल, 10 कारतूस एवं नगद तीन लाख 78 हजार पांच सौ रुपये बरामद किए हैं। यह जानकारी नगर थाना अध्यक्ष ने दी।

    नगर थाना अध्यक्ष ने दी जानकारी

    नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस और बिहार एसटीएफ टीम के साथ हथसारगंज ओपी क्षेत्र अंतर्गत एक घर में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान घर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। वहीं, पिस्तौल, कारतूस और नगद रुपये बरामद किए गए।

    पटना में गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पर छापामारी

    मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल ब्रांच दिल्ली कांड संख्या 95/25 को लेकर दिल्ली पुलिस और बिहार एसटीएफ की टीम ने पटना से बदमाश को गिरफ्तार किया था।

    बदमाश के निशानदेही पर दिल्ली पुलिस और एसटीएफ की टीम ने नगर थाने की पुलिस की मदद से हथसारगंज ओपी क्षेत्र में बीते रात्रि छापामारी की।

    छापामारी के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को देसी पिस्तौल, कारतूस और नगद रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाश से पुलिस थाने में लाकर पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

    ये भी पढ़ें

    Begusarai: बारिश से बेहाल किसानों को राहत देने की तैयारी में सरकार, फसलों के नुकसान का किया जाएगा आकलन

    Muzaffarpur News: साइबर ठगी मामले में छापामारी करने पहुंची पुलिस से हाथापाई, UP से जुड़ा है मामला