Muzaffarpur News: साइबर ठगी मामले में छापामारी करने पहुंची पुलिस से हाथापाई, UP से जुड़ा है मामला
मुजफ्फरपुर में साइबर थाने की पुलिस जो साइबर ठगी के मामले में छापामारी करने गई थी के साथ हाथापाई की कोशिश की गई। यह मामला उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति के पुत्र को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 40 हजार रुपये की ठगी से जुड़ा है जिसका तार मिठनपुरा के तीनकोठिया इलाके से जुड़ा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति के पुत्र को दुष्कर्म के केस में फंसाने का झांसा देकर 40 हजार रुपये ठगी मामले के तार मिठनपुरा के कालीबारी रोड-तीनकोठिया इलाके से जुड़ गए हैं। सूचना के आधार पर उक्त इलाके के एक रिक्शा गैराज के निकट छापामारी करने गई साइबर थाने की पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार कर धक्का-मुक्की कर हाथापाई का प्रयास किया गया।
साइबर थाने में प्राथमिकी
किसी तरह से पुलिस वहां से निकली। मामले में साइबर थाने की एक सिपाही ने मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी कराई है। इसमें इलाके के जोया खान, समा रानी, ओसमा खातून व सलीम खान को नामजद किया है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यूपी के बुधना इलाके का रहने वाला है पीड़ित
बताया गया कि यूपी बुधना इलाके के रहने वाले आर्यन नामक व्यक्ति के पुत्र को दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देकर 40 हजार रुपये की ठगी कर ली गई थी। इसको लेकर साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की गई। जांच में पीड़ित से ठगी की गई राशि मोतीझील के इंडियन बैंक के खाता में ट्रांसफर पाया गया।
ठगी में प्रयोग किए गए नंबर के आधार पर छापामारी करने पहुंची पुलिस
ठगी में प्रयोग मोबाइल धारक का नाम मो. खान कालीबारी का मिला। खाताधारक का नाम मो. सलीम खान कालीबारी रोड तीनकोठिया का पता चला।
इसके बाद मिठनपुरा थाने की पुलिस के साथ देर रात ऑपरेशन साइबर प्रहार के तहत साइबर थाने की टीम छापामारी करने गई थी।
साइबर डीएसपी के साथ अन्य पुलिसकर्मी कालीबारी रोड तीनकोठिया रिक्शा गैरेज के पास उक्त व्यक्ति के घर पर पूछताछ को पहुंचे।
इसी क्रम में मो. सलीम खान के घर के द्वार पर खड़े आरोपितों ने सहयोग करने के बजाय बाधा उत्पन्न कर वरीय पदाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों से अभद्र व्यवहार किया। पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई करने की कोशिश की गई। घटना की वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।