Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेतिया पुलिस थाने में खून खराबा, सिपाही ने साथी के सीने में दाग दी 12 गोलियां, फिर छत पर चढ़कर लहराने लगा बंदूक

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 09:00 AM (IST)

    बेतिया पुलिस लाइन में देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से सनसनी फैल गई। एक सिपाही ने अपने साथी सिपाही को 12 गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही घटना में प्रयोग की गई राइफल को सीज कर दिया गया है। डीआईजी हर किशोर राय व पुलिस महकमे के वरीय अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

    Hero Image
    बेतिया में सिपाही ने साथी पर बरसाई गोलियां (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, बेतिया। नगर के पुलिस केंद्र में शनिवार की रात करीब 11 बजे आपसी विवाद में सिपाही सर्वजीत ने साथी सिपाही सोनू कुमार की गोलीमार हत्या कर दिया। हत्या के बाद सर्वजीत बैरक के छत पर चढ़ गया और फायरिंग करने लगा। गोलियों की तड़तडाहट से पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित सिपाही गिरफ्तार

    काफी मशक्कत के बाद आरोपित सर्वजीत को गिरफ्तार किया गया। घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी हर किशोर राय व पुलिस महकमे के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

    मृत सिपाही की पहचान सोनू कुमार (26), पिता मुक्ति प्रकाश राम, साकिन रघुवीर गढ़, थाना चैनपुर, जिला कैमूर (भभुआ) निवासी के रूप में हुई है। सोनू कुमार के शरीर में करीब 12 गोली लगी हैं, उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

    कुछ दिनों पहले ही हुआ था ट्रांसफर

    पुलिस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा रही है। मृतक सिपाही के घरवालों को इसकी सूचना दे दी गई है। आरोपित सिपाही सर्वजीत आरा जिले का रहने वाला है। बताया जाता है कि दोनों कुछ ही दिन पहले सिकटा थाना से स्थानांतरित होकर बेतिया आए थे और एक ही यूनिट में तैनात हैं।

    शनिवार की रात करीब 11 बजे सोनू कुमार पेट्रोलिंग ड्यूटी के लिए तैयार हो रहा था। इसी दौरान सर्वजीत ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया।

    मामले की जांच जारी

    इस बावत डीआईजी हरकिशोर राय ने कहा कि पूछताछ में पता चला है कि दोनों सिपाहियों में पहले से कुछ पर्सनल विवाद था। इसी विवाद को लेकर एक सिपाही ने दूसरे सिपाही को टारगेट कर गोली चलाई है।

    10-12 गोली लगी है । जिस राइफल से गोली चलाई गई है, उसे सीज कर लिया गया है। मामले की जांच हो रही है।

    ये भी पढ़ें

    Patna News: बिहटा में दिल दहलाने वाली घटना, पत्नी के बाद पति ने भी कर ली आत्महत्या

    Patna News: आरपीएफ ने पटना जंक्शन से 6 शातिर अपराधियों को दबोचा, यात्रियों के लिए मुसीबत बन गए थे ये बदमाश