Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhapra News: छपरा में विदाई वाली कार से किडनैप की गई दुल्हन बरामद, शादी के अगले दिन हो गया था अपहरण

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 03:35 PM (IST)

    Chhapra News सहाजितपुर पुलिस ने दुल्हन नगमा खातून को अपहरण के 24 घंटे के अंदर सिवान कोर्ट कैंपस से बरामद कर लिया है। नगमा का कथित तौर पर उसके प्रेमी आकाश रावत ने अपहरण किया था। पुलिस ने दूल्हे के आवेदन पर आकाश और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अब पुलिस नगमा के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी।

    Hero Image
    छपरा में किडनैप की गई दुल्हन बरामद (जागरण)

    संवाद सूत्र, लहलादपुर( सारण)। Chhapra News: विदाई के दिन विदाई वाली कार से प्रेमी के द्वारा अपहृत की गई नई नवेली दुल्हन को घटना के 24 घंटे के अंदर सहाजितपुर पुलिस के द्वारा सकुशल बरामद कर लिया गया है। दुल्हन नगमा खातून की बरामदगी सिवान कोर्ट कैंपस से हुई है। पुलिस के द्वारा युवती को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती के बयान के बाद ही मामले की हकीकत सामने आएगी। पुलिस ने इस मामले में दूल्हे के आवेदन पर जनता बाजार थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव के श्यामबाबू रावत के पुत्र आकाश रावत और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    जानकारी के अनुसार सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी अयूब अंसारी के पुत्र एखलाख अंसारी ने सहाजितपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर तीन लोगों पर अपनी पत्नी का अपहरण कर लेने का आरोप लगाया है।

    दूल्हे ने सुनाई आपबीती

    एखलाख ने दर्ज कराए गए प्राथमिकी में कहा है कि उसकी बारात सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पीपरपाती गांव के उसके मामा ईद मोहम्मद अंसारी के घर से जनता बाजार थाना क्षेत्र के पंडितपुर निवासी शुभान अंसारी के घर गई थी। वहां पर शुभान अंसारी की पुत्री नगमा खातून के साथ उनका निकाह हुआ।

    निकाह के उपरांत अगले दिन सोमवार को दुल्हन को विदा कराकर अपने घर आ रहे थे, तभी सहाजितपुर-एकमा मुख्य मार्ग पर ससना पेट्रोल पंप के पास एक टाटा टियागो कार बीआर 29 एके 1248 ने उनके कार को ओवरटेक करके रोक दिया।

    दो युवक ने जबरन अपहरण कर दुल्हन को कार में बैठाया

    कार से उतरकर दो युवक उनकी पत्नी नगमा खातून को जबरन अपनी कार में बैठाकर लेकर फरार हो गए।साथ ही साथ पैसे और गहने भी लेकर फरार होने की बात कही गई है। एक युवक की पहचान पंडितपुर गांव के आकाश रावत के रूप में की गई है।

    जबकि, दूसरा युवक मुंह बांधे हुए था, इसलिए उस युवक को पीड़ित के द्वारा नहीं पहचाना गया। घटना की सूचना मिलने पर सहाजितपुर थाना और जनता पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। थानाध्यक्ष ने बताया कि दुल्हन को बरामद कर लिया गया है। वहीं आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है।

    ये भी पढ़ें

    Patna Crime: मंत्री से मिलने गया था युवक, बंद फ्लैट में चादर में लिपटी मिला शव, हथौड़े से सिर कूच कर मर्डर

    Patna News: आखिर पुणे के व्यवसायी की बिहार में कैसे हत्या हो गई? अब राज से हटा पर्दा; 11 गिरफ्तार

    comedy show banner
    comedy show banner