Chhapra News: छपरा के फेमस होटल में छापामारी, कई युवक-युवतियां गिरफ्तार; बंगाल कनेक्शन आया सामने
छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छपरा जंक्शन के पास स्थित राजपूत होटल में शुक्रवार को पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने होटल कर्मी एवं पश्चिम बंगाल निवासी तरुण देवनाथ एवं होटल में आपत्तिजनक अवस्था में महिलाओं के साथ समीर अली इलियास रोशन कुमार एवं विशाल कुमार को गिरफ्तार किया है। अब इस एक्शन के बाद हड़कंप मच गया है।

जागरण संवाददाता, छपरा। छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छपरा जंक्शन के पास स्थित राजपूत होटल में शुक्रवार को पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने होटल कर्मी एवं पश्चिम बंगाल निवासी तरुण देवनाथ एवं होटल में आपत्तिजनक अवस्था में महिलाओं के साथ समीर अली, इलियास, रोशन कुमार एवं विशाल कुमार को गिरफ्तार किया है।
भगवान बाजार थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भगवान बाजार थाना क्षेत्र के स्टेशन के पास स्थित राजपूत होटल के संचालक सुनील कुमार साह के द्वारा अपने होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलवाया जा रहा है। सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक डा.कुमार आशीष ने टीम गठन कर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान होटल के कमरे से आपत्तिजनक स्थिति में चार पुरुष एवं छह महिलाएं पकड़ी गईं। कमरे से कई आपत्तिजनक सामग्री को बरामद किया गया। थाने में अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम दर्ज किया गया है। पुलिस ने होटल को भी सील कर दिया है। इस छापेमारी दल में भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार, सुधीर कुमार प्रिया कुमारी समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे।
फ्लैशबैक:
16 जनवरी 25
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला चौक स्थित खाना जंक्शन रेस्टोरेंट में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था। ट्रेनी आइपीएस संकेत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर आपत्तिजनक हालत में लड़के लड़कियों को पकड़ा था।
25 जनवरी 25
भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छपरा जंक्शन रोड स्थित फौजी होटल में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन महिला पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया था।
24 सितंबर 24
जनता बाजार थाना की पुलिस ने सात सितंबर 24 को जनता बाजार में एक रेस्टोरेंट में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर रेस्टोरेंट के अलग-अलग कमरों से दो युवकों को अलग-अलग लड़कियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया था।
11 मई 24
जनता बाजार थानाक्षेत्र के नदियां पार के कृष्णा गेस्ट हाउस में पुलिस छापेमारी में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था। इस गेस्ट हाउस से एक दर्जन से अधिक युवक व युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
18 अगस्त 24
जनता बाजार थाना क्षेत्र के सामंत विवाह भवन सह रेस्टोरेंट में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था। इसमें पुलिस ने महिला-पुरुषों को गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें
Bihar News: एक शिक्षिका को दिल दे बैठे थे टीचर और प्रिंसिपल, लव ट्रायंगल में सुपारी देकर कराया मर्डर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।