Bihar News: बिहार में फिर से पुलिस टीम पर हमला, उत्पाद विभाग की छापामारी में हो गया बवाल; 2 जवान समेत 3 घायल
पश्चिम चंपारण जिले के बगहा के सेमरा थाना क्षेत्र के डढ़िया गांव में छापामारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया। जिसमें दो पुलिस कर्मी समेत तीन घायल हो गए । घटना बीते सोमवार की रात की बताई गई है। घायल पुलिस कर्मियों मोतीलाल दिनेश कुमार तथा ग्रामीण छोटेलाल राम की 16 वर्षीय पुत्री शुभलेखा कुमारी शामिल है।
जागरण संवाददाता, बगहा। Bihar News: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा के सेमरा थाना क्षेत्र के डढ़िया गांव में छापामारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया । जिसमें दो पुलिस कर्मी समेत तीन घायल हो गए । घटना बीते सोमवार की रात की बताई गई है।
घायल पुलिस कर्मियों मोतीलाल, दिनेश कुमार तथा ग्रामीण छोटेलाल राम की 16 वर्षीय पुत्री शुभलेखा कुमारी शामिल हैं। बताया जाता है कि शराब के विरुद्ध छापेमारी करने पहुंची टीम को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। पुलिस के वाहन को भी ग्रामीणों ने क्षति पहुंचाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।