Bihar: छपरा में डीआईजी और डीएम के नाम पर साइबर फ्रॉड, इन फेसबुक अकाउंट से जमकर हो रही ब्लैकमेलिंग; रहें सतर्क
बिहार के छपरा में पूर्व डीआईजी और वर्तमान डीएम के नाम पर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने दोनों अधिकारियों के नाम पर लोगों से ब्लैकमेलिंग और ठगी की जा रही है। हालांकि इसमें डीआईजी के नाम पर ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन डीएम के नाम पर फ्रॉड करने वाला ठग पुलिस की पहुंच से दूर है।

जासं, छपरा : साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग तरीके आजमाते रहते हैं, जिसके झांसे में आकर लोग अक्सर इनके फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ बिहार के छपरा में। यहां जिला प्रशासन के अधिकारियों के नाम पर ही लोगों को ठगने का काम हो रहा है।
पहले सारण रेंज के पूर्व डीआईजी और अब वर्तमान जिलाधिकारी अमन समीर के नाम पर साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। फेसबुक पर इन अधिकारियों के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी हो रही है।
सत्यता परख कर ही करें विश्वास
रोबदार छवि वाले आईपीएस अधिकारी मनु महाराज के नाम पर ठगी करने वाला फ्रॉड को तो पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन जिलाधिकारी अमन समीर के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने वाला अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।
आरोप है कि इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी और ब्लैकमेलिंग की जा रही थी। डीएम ने लोगों को सलाह दी है कि वे किसी भी अकाउंट की सत्यता परख कर ही उस पर विश्वास करें।
पहला मामला
सारण डीएम अमन समीर के नाम पर किसी जालसाज ने फेसबुक अकाउंट बनाया। मामले की जानकारी होने पर छपरा साइबर थाना के एसआई पूजा कुमारी ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।
प्राथमिकी में एसआई पूजा कुमारी ने बताया कि 11 जुलाई को उन्हें पता चला कि सारण के जिलाधिकारी अमन समीर (भारतीय प्रशासनिक सेवा) के नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट संचालित किया जा रहा है।
इसका यूआरएल http://www.facebook.com/premchand.frake.1 है। इसकी जांच सीसीएसएमयू से कराई गई। जिलाधिकारी ने इस फेसबुक अकाउंट के फर्जी होने की पुष्टि की।
इस अकाउंट से जिलाधिकारी के नाम से 09 जुलाई, 2023 से फर्जी फेसबुक अकाउंट संचालन कर लोगों को ब्लैकमेल करना एक संज्ञेय अपराध है। इसलिए इसके उपयोगकर्ता के खिलाफ आइटी एक्ट और अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
दूसरा मामला
31 मई, 2021 को पुलिस को पता चला कि सारण रेंज के डीआइजी मनु महाराज के नाम पर फर्जी गूगल औ फेसबुक अकाउंट संचालित किया जा रहा है।
फेसबुक अकाउंट मे्ं आईपीएस मनु महाराज की फोटो भी लगी हुई थी। यह अकाउंट तीन महीने से संचालित था। इसके बाद डीआइजी के सहायक हरेंद्र प्रसाद के आवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।
ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: साइबर ठगी का शिकार हुए मजदूर! लोन दिलाने के नाम पर खुलवाया खाता, बाद में उड़ा लिए पैसे
इस मामले में पुलिस टीम ने गड़खा के एक युवक को गिरफ्तार किया था। बताया गया कि मनु महाराज की फोटो एवं नाम होने के कारण युवक और युवती इसमें धड़ाधड़ जुड़ते गए। उसने विभिन्न कार्यों के नाम पर अलग-अलग तरीके से ठगी करनी शुरू कर दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।