Bihar: हाजीपुर में पिस्टल के बल पर कारोबारी से 16 लाख की लूट, फायरिंग कर फरार हो गए अपराधी, देखती रह गई पुलिस
बिहार के हाजीपुर में नवीन सिनेमा के पास बाइक सवार बदमाशों ने बैंक में पैसा जमा करने जा रहे व्यवसायी को गन प्वॉइंट पर लूट लिया। लूट को अंजाम देने के दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए एक राउंड फायरिंग भी की। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार तीन बदमाश आराम से भाग निकले। दिन-दहाड़े हुई लूट की इस वारदात से शहर में हड़कंप मच गया।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर
घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार तीन बदमाश आराम से भाग निकले। दिन-दहाड़े हुई लूट की इस वारदात से शहर में हड़कंप मच गया।
पुलिस को चुनौती देते बेखौफ बदमाश
लालगंज में बीते दिनों एक्सिस बैंक में करीब एक करोड़ रुपये की लूट की घटना का अभी तक पुलिस राजफाश भी नहीं कर सकी है।
इस बीच हाजीपुर में दिन-दहाड़े लूट की इस बड़ी घटना ने सुरक्षा के इंतजामों पर जहां सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं बदमाशों ने फिर एक बार जिले की पुलिस को खुली चुनौती दे दी है।
करीब 16 लाख रुपयों पर साफ किया हाथ
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
देखती रह गई पुलिस
क्या है पूरा मामला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।