Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayushman Card: सारण वालों के लिए खुशखबरी, इन अस्पतालों में मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ; ऐसे बनेगा कार्ड

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 05:29 PM (IST)

    सारण जिले में आठ निजी अस्पताल हैं जहां आयुष्मान कार्ड से इलाज हो रहा है। दिसंबर तक 46357 मरीज आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ ले चुके हैं। जिले के आठ निजी अस्पतालों मे आयुष्मान कार्ड धारिकों को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की समुचित व्यवस्था कराई गई है। हालांकि निजी अस्पतालों का दायरा बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।

    Hero Image
    सारण वालों के लिए खुशखबरी, यहां मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ; ऐसे बनेगा कार्ड

    प्रवीण, छपरा। अगर आपकी भी उम्र 70 वर्ष से अधिक है और आप सोच रहे हो कि ढलती उम्र में कई बीमारी हैं और पैसों के अभाव में समुचित और बेहतर इलाज नहीं हो पा रहा है, तो आप बिल्कुल नहीं घबराएं। इसके लिए आप घर बैठे अपने मोबाइल से या किसी भी कंप्यूटर कैफे में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिससे आपको जिले के सभी सरकारी अस्पताल व आठ निजी अस्पतालों में बुखार होने दर्द होने या किसी भी बीमारी का इलाज निशुल्क मिलेगा। इस कार्ड के जरिए आपको प्रत्येक वर्ष 5 लाख तक का इलाज फ्री में मिलेगा।

    5 जनवरी तक 4,206 बुजुर्गों ने आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई किया, जिसमें 4,171 बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो गया है। अगर बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने में बिहार में जिलेवार रैंक देखें तो सारण की 11वीं रैंक है। वहीं, जिले में अब तक 12,02,996 गरीबों का भी आयुष्मान कार्ड बन गया है।

    सारण जिले में आठ निजी अस्पताल हैं, जहां आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज हो रहा है। दिसंबर महीने तक 46 हजार तीन सौ 57 मरीज आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ ले चुके हैं।

    इन निजी अस्पतालों में होगा आयुष्मान कार्ड से इलाज

    जिले के आठ निजी अस्पतालों मे आयुष्मान कार्ड धारिकों को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की समुचित व्यवस्था कराई गई है। हालांकि, निजी अस्पतालों का दायरा बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। मगर अब तक जिन अस्पतालों में इलाज की सुविधा है उनमें अखिलेश्वरी दंत चिकित्सालय जहां कार्ड धारी के लिए 12 बेड की व्यवस्था कराई गई है।

    श्री सिद्धि विनायक मेटरनिटी एंड ट्रामा सेंटर में आयुष्मान कार्ड धारी के लिए 25 बेड की व्यवस्था कराई गई है। कुमार हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर में आयुष्मान कार्ड धारी के लिए 20 बेड की व्यवस्था कराई गई है। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में भी आयुष्मान कार्ड धारी अपना इलाज करा सकते हैं। यहां पर कार्ड धारी के लिए 500 बेड की व्यवस्था है।

    मीरा हॉस्पिटल में भी 10 बेड की व्यवस्था है। द औरनेट हॉस्पिटल में 15 बेड की व्यवस्था की गई है, जबकि लाइफ केयर हॉस्पिटल में भी 20 बेड की व्यवस्था कराई गई है। त्रिपाठी नर्सिंग होम में आयुष्मान कार्ड धारी के लिए 15 बेड की व्यवस्था कराई गई है। इस जगह पर आप आयुष्मान कार्ड लेकर जाएंगे और आपको बिना पैसा दिए इलाज की व्यवस्था हो जाएगी।

    अब तक 12 लाख से अधिक लोगों का बन चुका है आयुष्मान कार्ड

    जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा पीडीएस दुकानों के पर कैंप लगाया गया गांव-गांव में कैंप लगाया गया कई तरह के आयोजन किए गए इसके बावजूद भी अब तक 50 प्रतिशत लोग भी आयुष्मान कार्ड नहीं बना सके हैं।

    सारण जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य 27 लाख 61 हजार से अधिक है। मगर अब तक 12 लाख 29 सौ 96 लोगों ने ही अपना आयुष्मान कार्ड बनाया है जो 43 प्रतिशत से अधिक है। राज्य में देखा जाए तो सारण जिला 14 वें स्थान पर है। ऐसे में लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने में दिलचस्पी दिखानी होगी।

    46 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड धारी ले चुके हैं योजना का लाभ

    आयुष्मान कार्ड धारी निडर होकर जिला प्रशासन द्वारा जिस निजी अस्पताल को इलाज के लिए चयनित किया गया है वहां जाकर करा सकते हैं।इसके अलावा सरकारी अस्पताल मे भी अपना इलाज कर सकते हैं। दिसंबर महीने तक 46 हजार तीन सौ 57 कार्ड धारी का निजी व सरकारी अस्पताल में इलाज हुआ है।

    इसमें सबसे अधिक 37 हजार एक सौ 46 मरीज का इलाज अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में हुआ है। इसके अलावा अखिलेश्वरी दंत चिकित्सालय में भी 25 सौ 89 मरीज ने अपना इलाज करवाया है।

    पांच आसान स्टेप्स में मोबाइल से बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड

    आप घर बैठे भी पांच आसान स्टेप्स का इस्तेमाल कर आसानी से आयुष्मान कार्ड को बना सकते हैं और इससे आपको मुफ्त में प्रत्येक वर्ष 5 लाख तक इलाज की सुविधा मिल सकती है।

    • आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर आयुष्मान ऐप को डाउनलोड करना होगा।
    • इसके बाद यूजर अकाउंट बनाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को डालने के बाद ओटीपी दर्ज करना होगा।
    • इसके बाद अपना नाम राशन कार्ड या आधार संख्या के जरिए आप यह देख सकते हैं कि आप आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपकी पात्रता है कि नहीं।
    • अगर आपकी पात्रता होगी तो उसके बाद अपना फोटो और एक फॉर्म को भरकर सबमिट कर देंगे।
    • इसके बाद आपका आयुष्मान कार्ड बनने की प्रक्रिया में चला जाएगा।

    ये भी पढ़ें- नीतीश सरकार ने दी खुशखबरी, बुजुर्गों को भी 5 लाख तक का इलाज; Toll Free नंबर पर ले सकते हैं जानकारी

    ये भी पढ़ें- 'दिल्ली में हर योजना का मिलेगा लाभ... BJP की सरकार बनी तो पहली बैठक में होंगी लागू'; बिधूड़ी का AAP पर हमला

    comedy show banner
    comedy show banner