जेपीवि के इन तीन जिलों के कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स के लिए अप्लाई करने का मौका, नामांकन की डेट बढ़ी
जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा सिवान और गोपालगंज के कॉलेजों में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jpv.ac.in पर 2025-26 सत्र के लिए आगामी 20 मई तक आवेदन कर सकते हैं। यह कदम छात्रों को इन क्षेत्रों में ही रोजगारपरक शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगा। छात्रों को इसके लिए कहीं बाहर भी नहीं जाना पड़ेगा।
जागरण संवाददाता, छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के अंगीभूत महाविद्यालयों में इसी सत्र से रोजगारपरक सर्टिफिकेट एवं त्रिवर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन की तिथि विस्तारित कर दी गई है। पहले 10 मई तक नामांकन की तिथि थी। इस दौरान कम आवेदन आने पर तिथि को विस्तारित किया गया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। इच्छुक अभ्यर्थी इन व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में सत्र 2025-26 में नामांकन हेतु विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.jpv.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदन से संबंधित प्रक्रिया, सीट एवं आरक्षण आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
उल्लेखनीय हो कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने वोकेशनल कोर्स संचालित करने के लिए पिछले महीने कार्ययोजना बनाई थी। इसके बाद इस सत्र से साथ महाविद्यालय में वोकेशनल कोर्स प्रारंभ किया जा रहा है।
जेपी विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ.राणा विकम सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में वोकेशनल कोर्स प्रारंभ होने से छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के विद्यार्थियों को काफी सहूलियत होगी। उन्हें वोकेशनल कोर्स करने के लिए दूसरे विश्वविद्यालय में नहीं जाना होगा।
जेपीवि के इन कॉलेजों में शुरू होंगे ये वोकेशनल कोर्स
राजेंद्र कॉलेज, छपरा
- बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए)
- बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए)
- बैचलर ऑफ मॉस कम्युनिकेशन (बीएमसी)
- बी.एससी. इन बायोटेक्नोलॉजी (बीटी)
- बी.ए. इन फंक्शनल हिंदी (एफएच)
जगदम कॉलेज, छपरा
- बैचलर ऑफ मॉस कम्युनिकेशन (बीएमसी)
- बीएससी इन बायोटेक्नोलॉजी (बीटी)
- कार्यात्मक हिंदी में बी.ए. (एफएच)
- पर्यावरण विज्ञान में बी.एस.सी. (ईएस)
- औद्योगिक माइक्रोबायोलॉजी में बी.एस.सी.
गंगा सिंह कॉलेज, छपरा
- बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए)
- बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए)
- औद्योगिक मछली और मत्स्य पालन में -बी.एससी. (आईएफएफ)
राम जयपाल कॉलेज, छपरा
- बैचलर ऑफ मॉस कम्युनिकेशन (बीएमसी)
- संचारात्मक अंग्रेजी में बी.ए. (सी.ई.)
- प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा,सारण
- बैचलर ऑफ मॉस कम्युनिकेशन (बीएमसी)
- कार्यात्मक हिंदी में बी.ए. (एफएच)
- फंक्शनल इंग्लिश में बी.ए. (एफ.ई.)
- पर्यावरण विज्ञान में बी.एस.सी. (ईएस)
- संचारात्मक अंग्रेजी में बी.ए. (सी.ई.)
- विज्ञापन बिक्री संवर्धन और बिक्री प्रबंधन में बी.ए.
बीपीएस कॉलेज भोरे, गोपालगंज
- बैचलर ऑफ मॉस कम्युनिकेशन (बीएमसी)
- कार्यात्मक हिंदी में बी.ए. (एफएच)
- फंक्शनल इंग्लिश में बी.ए. (एफ.ई.)
- गोपेश्वर कॉलेज हथुआ,गोपालगंज
बैचलर ऑफ मॉस कम्युनिकेशन (बीएमसी)
- कार्यात्मक हिंदी में बी.ए. (एफएच)
- फंक्शनल इंग्लिश में बी.ए. (एफ.ई.)
- पर्यावरण विज्ञान में बी.एस.सी. (ईएस)
- संचारात्मक अंग्रेजी में बी.ए. (सी.ई.)
- विज्ञापन बिक्री संवर्धन और बिक्री प्रबंधन
- औद्योगिक माइक्रोबायोलाजी में बी.एस.सी.
- बीएससी इन बायोटेक्नोलॉजी (बीटी)
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।