Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में औद्योगिक क्रांति, 18 नई यूनिटों को मिली हरी झंडी; खुलेंगे रोजगार के द्वार

    Updated: Mon, 12 May 2025 02:12 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर जिले में बिहार राज्य निवेश प्रोत्साहन परिषद ने 18 नई औद्योगिक यूनिटों को मंजूरी दी है। बियाडा बेला और मोतीपुर में स्थापित होने वाली इन यूनिटों से बेकरी प्लास्टिक जैविक खाद्य उत्पादों जैसे क्षेत्रों में विकास होगा। इन परियोजनाओं से लगभग 10000 नए रोजगार अवसर सृजित होंगे जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और कृषि आधारित उद्योगों को भी लाभ होगा।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर में औद्योगिक क्रांति 18 नई यूनिटों को मिली हरी झंडी, खुलेंगे रोजगार के द्वार

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिहार राज्य निवेश प्रोत्साहन परिषद ने जिले में 18 नई यूनिट को मंजूरी दी है। इसमें बियाडा एरिया बेला व मोतीपुर दोनों जगह पर यूनिट की स्थापना की जाएगी।

    विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राज्य के औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। खासतौर पर मुजफ्फरपुर जिले में 18 नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना को मंजूरी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में उन परियोजनाओं को विशेष रूप से प्राथमिकता दी गई, जिनमें बेकरी उत्पादों का निर्माण, अलमारी निर्माण, प्लास्टिक की बोतलें, जैविक खाद्य उत्पाद और मनोरंजन पार्क जैसी विविध क्षेत्रों के उद्योग शामिल हैं।

    खुलेंगे रोजगार के द्वार

    इन नई परियोजनाओं से जिले में करीब 10,000 नए रोजगार अवसर पैदा होंगे, जो खासतौर पर स्थानीय युवाओं के लिए बेहतर साबित होंगे। इसके साथ ही इन परियोजनाओं से जिले के कृषि आधारित उद्योगों को भी लाभ होने की संभावना है।

    जैसे, जैविक खाद्य उत्पाद परियोजना से स्थानीय किसानों को जैविक कृषि के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और उनके उत्पादों को स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर बाजार मिलेगा।

    किसानों और व्यवसायियों को मिलेगा लाभ

    इसी तरह, बेकरी और खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां स्थानीय उत्पादों का प्रसंस्करण करेंगी, जिससे किसान और स्थानीय व्यवसायियों को लाभ होगा।

    विभाग के अनुसार, बिहार औद्योगिक नीति 2025 के तहत बिहार में निवेश को आकर्षित करने और रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में यह कदम एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा। इससे पहले भी मोतीपुर बियाडा इलाके में पशु आहार की यूनिट लगेगी।

    ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: चुन्नू ठाकुर और रंजय ओंकार की बढ़ी मुश्किलें, करोड़ों की संपत्ति होगी जब्त; आदेश जारी

    ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: नेशनल हाईवे-27 पर सफर होगा महंगा, अब यहां भी चुकाना होगा टोल; DM ने जारी किए आदेश