Muzaffarpur News: चुन्नू ठाकुर और रंजय ओंकार की बढ़ी मुश्किलें, करोड़ों की संपत्ति होगी जब्त; आदेश जारी
मुजफ्फरपुर पुलिस ने कुख्यात चुन्नू ठाकुर और रंजय ओंकार की अपराध से कमाई संपत्ति जब्त करने के लिए कोर्ट से आदेश प्राप्त किया है। चुन्नू ठाकुर पर 43 और रंजय ओंकार पर 3 मामले दर्ज हैं। न्यायालय के आदेश के आलोक में पुलिस अब उनकी करोड़ों की संपत्ति जब्त करेगी। यह कार्रवाई बीएनएसएस 2023 की धारा 107 के तहत की जा रही है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। अपराध व गैरकानूनी ढंग से अर्जित शातिर चुन्नू ठाकुर व रंजय ओंकार की संपत्ति जब्त की जाएगी। इसको लेकर कोर्ट से आदेश प्राप्त हो गया है। शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस में वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने इसकी जानकारी दी।
बीएनएसएस 2023 की धारा 107 के तहत कार्रवाई
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर पुलिसअपराधियों द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त करने के लिए बीएनएसएस 2023 की धारा 107 के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम जिला अंतर्गत दर्जनभर बदमाशों के अपराध से अर्जित अकूत संपति की विवरणी न्यायालय को नियमानुकूल प्रविधानों के तहत प्रतिवेदन के माध्यम से समर्पित की गई है।
चुन्नू ठाकुर और रंजय ओंकार की संपत्ति होगी जब्त
कोर्ट ने काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कुख्यात गन्नीपुर निवासी राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर और बेगूसराय के मझौल निवासी कुमार रंजय ओंकार, सम्प्रति दुर्गा स्थान, पीएनटी कालोनी देवेंद्र तिवारी के घर के पास, थाना मिठनपुरा द्वारा अपराध से अर्जित अवैध अकूत संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया गया है। एसएसपी ने कहा कि न्यायालय के आदेश के आलोक में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
चुन्नू ठाकुर पर 43 केस, 1987 से कर रहा अपराध
चुन्नू ठाकुर की कुल अचल संपत्ति (वैशाली एवं मुजफ्फरपुर) में 229.67 डिसमिल (कुल 10 जमीन)। अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ 27 लाख 12 हजार 460 रुपये है। एसएसपी ने कहा कि चुन्नू का आपराधिक रिकॉर्ड पुराना है। उस पर कुल 43 केस दर्ज है।
कुख्यात राकेश कुमार उर्फ चुन्नु ठाकुर 1987 से लगातार अपराध करता आ रहा है। इसका आतंक मुजफ्फरपुर व अगल-बगल के कई जिलों में रहा है। इसके द्वारा उपरोक्त वर्णित अचल संपत्तियां 1987 से अर्जित की गई है।
रंजय ओंकार पर तीन केस, 2018 से कर रहा अपराध
कुख्यात कुमार रंजय ओंकार की कुल अचल संपत्ति (मुजफ्फरपुर) में 61.09 डिसमिल (कुल पांच जमीन) है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 76 लाख 80 हजार रुपये है। कुल चल संपत्ति में छह वाहन (दोपहिया तीन व चारपहिया तीन) अनुमानित कीमत लगभग 79 लाख 40 हजार 98 रुपये है। इसके आपराधिक रिकॉर्ड में कुल तीन मामले दर्ज है।
रंजय ओंकार 2018 से लगातार अपराध करता आ रहा है। इसका आतंक मुजफ्फरपुर व अगल-बगल के जिलों में रहा है। इसके द्वारा उपरोक्त वर्णित चल व अचल संपत्तियां 2018 से अर्जित की गई है।
ये भी पढ़ें
Banka News: भूमाफियाओं के हौसले बुलंद, राजस्व कर्मचारियों की मिलीभगत से किया सरकारी जमीन पर अतिक्रमण
Bihar News: पेट्रोल पंप पर इन सुविधाओं की कमी संचालकों को पड़ेगी भारी, रद हो सकता है लाइसेंस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।