सारण में बेटी के इलाज के लिए ससुराल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, सड़क किनारे मिला शव
छपरा-सिवान मुख्य मार्ग के पुराना ढाला रोड के बनवार स्थित लखराव ब्रम्हस्थान के समीप सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा निवास इस्माइल मियां के 25 वर्ष से पुत्र अशरफ अली के रूप में हुई है। बेटी की तबीयत खराब होने पर वह अपने ससुराल जा रहे थे।

संवाद सूत्र, दाऊदपुर (सारण)। छपरा-सिवान मुख्य मार्ग के पुराना ढाला रोड के बनवार स्थित लखराव ब्रम्हस्थान के समीप सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा निवास इस्माइल मियां के 25 वर्ष से पुत्र अशरफ अली के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार को बंगरा के अशरफ अली की पांच वर्ष की बेटी की तबीयत खराब होने पर उन्होंने दोपहर में छपरा में चिकित्सक से बेटी को दिखाकर अपनी पत्नी नजमा बीबी और बेटी को अपने ससुराल डेरनी थाना क्षेत्र के लोहछा पहुंचा दिया।
पत्नी को मायका पहुंचाने के बाद वह शाम चार बजे अपने घर बंगरा आ गये। इनकी शादी लोहछा निवासी अख्तर अली से डेढ़ साल पहले हुई थी।
बेटी की तबीयत हो गई खराब
स्वजन ने बताया कि चार दिन पहले इनका पैर टूट गया था। जिस पर प्लास्टर भी चढ़ा था। रविवार की रात
11:00 बजे पत्नी ने बेटी की ज्यादा तबीयत खराब होने की जानकारी दी।
सड़क दुर्घटना में मृतक अशरफ अली। (सौ. फाइल फोटो)
इसके बाद उन्होंने रात में ही मोटरसाइकिल से डेरनी के लोहछा गांव अपने ससुराल जाने के लिए निकल गये। स्वजनों ने उन्हें रोका, लेकिन वह नहीं रुके।
सड़क किनारे दिखा शव
सोमवार की सुबह जब ग्रामीण ढाला रोड के बनवार स्थित लखराव ब्रम्हस्थान के पास टहलने के लिए निकले तो वे सड़क के किनारे एक शव को देखा, इसके पास ही मोटरसाइकिल गिरी थी।
शव मिलने की खबर के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना दाउदपुर थाना पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा।
शव के पास मिले मोबाइल एवं मोटरसाइकिल से शव की पहचान बंगरा के अशरफ अली के रूप में हुई। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के स्वजन को दिया। घटना के सूचना मिलने पर उनके घर में मातम फैल गया। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।