Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime News: छपरा में दिनदहाड़े एटीएम वैन से 70 लाख की चोरी, ड्राइवर-गार्ड को पुलिस ने हिरासत में लिया

    Updated: Fri, 09 May 2025 05:18 PM (IST)

    छपरा शहर में हथुआ मार्केट के पास आईसीआईसीआई बैंक के नजदीक एटीएम कैश वैन से 70 लाख रुपये की चोरी हो गई। पुलिस ने सुरक्षाकर्मी चालक और कस्टोडियन को हिरासत में ले लिया है। हिताची कैश मैनेजमेंट सिस्टम की वैन से यह चोरी हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

    Hero Image
    एडीएम कैश वैन की जांच करते नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार। जागरण

    जागरण संवाददाता, छपरा। छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के हथुआ मार्केट के पास स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के पास हिताची कैश मैनेजमेंट सिस्टम की खड़ी एटीएम कैश वैन से शुक्रवार को 70 लाख रुपये की चोरी होने से सनसनी फैल गई। नगर थाने की पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद एटीएम कैश वैन के सुरक्षाकर्मी, चालक एवं कस्टोडियन को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के संबंध में बताया जाता है कि हिताची कैश मैनेजमेंट सिस्टम के कस्टोडियन एवं कर्मी दोपहर करीब 1:30 बजे के पास पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा से 70 लाख रुपये निकालकर इसे एटीएम कैश बैंक में रखकर थाना चौक के पास हथुआ मार्केट के बगल स्थित आइसीआइसीआइ बैंक से 28 लाख रुपये निकालने के लिए चले गए। इस दौरान कस्टोडियन के साथ गार्ड और बैंक के चालक भी एटीएम कैश बैंक छोड़कर बैंक में चले।

    वैन में रखे बक्से का कब्जा तोड़कर हुई चोरी:

    कंपनी के कर्मी जब बैंक से 28 लाख रुपये निकाल कर वापस आए तो देखा कि एडीएम कैश वैन में रखे बक्से में ताला बंद है और उसके कब्जा तोड़कर 70 लाख रुपये गायब है। इनके द्वारा इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने कैश वैन के कस्टोडियन कृष्ण कुमार समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया।

    नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए हुए लोगों से पूछताछ की जा रही है। 70 लाख रुपये वैन में छोड़कर आखिर सुरक्षा गार्ड एवं वैन का चालक सभी आइसीआइसीआइ बैंक में क्यों चले गये। इस मामले में पूछताछ के लिए हिताची कैश मैनेजमेंट सिस्टम कंपनी के अधिकारी को भी फोन करके पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

    एटीएम कैश बैंक में नहीं लगा था सीसी कैमरा:

    बैक से पैसा निकाल कर शहर के विभिन्न एटीएम में नगद रुपये भरने के लिए ले कैश जाने वाली हिताची कैश मैनेजमेंट सिस्टम के एटीएम कैश वैन में सीसी कैमरा नहीं लगा था, जबकि नियम के अनुसार, एटीएम कैश बैंक में अनिवार्य रूप से सीसी कैमरा लगाना है।

    इसके साथ ही दो सुरक्षा गार्ड को भी रखना है। पुलिस इन बिंदुओं पर भी जांच कर रही है आखिर एडीएम कैश वैन में सीसी कैमरा क्यों नहीं लगाया गया था।

    पुलिस सीसी कैमरे के फुटेज की कर रही है जांच:

    आइसीआइसीआइ बैंक के पास खड़ी एटीएम कैश वैन से चोरी हुए 70 लाख रुपये की जांच में नगर थाने की पुलिस जुट गई है। नगर थाने की पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक समेत आइसीआइसीआइ बैंक, साहेबगंज, थाना चौक के आसपास लगे सीसी कैमरे के फुटेज की पड़ताल कर रही है, ताकि 70 लाख रुपये चोरी करने वाले लोगों की पहचान हो सकें।

    फोरेंसिक टीम ने वैन के गेट एवं बक्से से लिया नमूना:

    फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री की टीम ने एडीएम कैश वैन से 70 लाख रुपये की चोरी मामले में वैन की जांच कर सबूत एकत्र किए। टीम ने एटीएम वैन‌ के गेट, गाड़ी के स्टेरिंग, कैश रखे हुए बक्से से फिंगरप्रिंट एकत्रित किया।

    इसके साथ ही एटीएम वैन के चालक, सुरक्षा गार्ड एवं कस्टोडियन का भी फिंगरप्रिंट का नमूना लिया। इनके द्वारा संभावित सबूतों को एकत्र करने के लिए विभिन्न तकनीकों का उपयोग किया। सभी सबूतों को सावधानीपूर्वक बैग में रखा, ताकि जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।

    ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में बेटा-बेटी के सामने पत्नी की गला घोंटकर हत्या, साले से बोला- बहन की तबीयत खराब है

    ये भी पढ़ें- हाजीपुर में मक्के के खेत में चोकर की बोरी में बंद मिला विवाहिता का शव, ससुराल वाले फरार