IPL में आज आमने-सामने होंगे समस्तीपुर के दो लाल, एक गेंद से तो दूसरा बल्लेबाजी में मचाएगा धमाल
KKR vs RR समस्तीपुर जिले के दो युवा क्रिकेटर अनुकूल रॉय और वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के महत्वपूर्ण मुकाबले में आमने-सामने होंगे। अनुकूल जो पहले से ही अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और वैभव जो एक आक्रामक बल्लेबाज हैं दोनों ही समस्तीपुर के लिए गौरव का पल लेकर आएंगे। इस IPL match में दोनों खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। विश्व की सबसे प्रतिष्ठित और चर्चित क्रिकेट प्रतियोगिता आईपीएल रविवार को जिला के खेल प्रेमियों के लिए अविस्मरणीय होगा।
ऐसा इसलिए क्योंकि समस्तीपुर के दो बेटे रोसड़ा के अनुकूल राय एवं ताजपुर के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के 53वें मुकाबले में आमने-सामने होंगे।
26 वर्षीय अनुकूल राय 2018 के जूनियर विश्व कप क्रिकेट के बेस्ट बॉलर हैं, जबकि वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में महज 35 गेंद में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं।
हरफनमौला अनुकूल फिरकी गेंदबाजी में अपनी पहचान बना चुके हैं तो वैभव सूर्यवंशी आक्रामक खब्बू बल्लेबाज के रूप में भारतीय क्रिकेट में अपने आप को स्थापित किया है। अनुकूल झारखंड की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलते हैं तो वैभव सूर्यवंशी बिहार की ओर से प्रतिनिधित्व करते हैं।
मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं अनुकूल
आईपीएल में अनुकूल कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व मुंबई इंडियंस की ओर से भी खेल चुके हैं, जबकि वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रायल्स की ओर से खेलना शुरू किया है।
.jpg)
समस्तीपुर पटेल मैदान में वैभव व अनुकुल। (फाइल फोटो)
अनुकूल और वैभव दोनों ने समस्तीपुर क्रिकेट एकेडमी के कोच ब्रजेश झा से क्रिकेट का ककहरा और बारीकियां सीखी है। दोनों ही खिलाड़ी जिला की चैंपियन टीम आरआईसीसी के खिलाड़ी रह चुके हैं।
समस्तीपुर के लिए गौरव का पल
खेल प्रेमियों के लिए रविवार का दिन गौरव का पल होगा, क्योंकि आधारभूत संरचना से बेहद कमजोर बिहार के समस्तीपुर जैसे छोटे जिले के दो बेटे को खेलते देख लोग आनंदित हो जाएंगे। अनुकूल के पिता सुधाकर राय ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी आज शानदार प्रदर्शन करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।