Vaibhav Suryavanshi Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं वैभव सूर्यवंशी, जानिए उनकी नेटवर्थ
आईपीएल इतिहास के सबसे छोटे प्लेयर वैभव सूर्यवंशी अपनी उम्र के साथ अब अपने रिकॉर्ड की वजह से पहचाने जाने लगे हैं। उन्होंने अपने तीसरे मैच में ही शतक जड़कर इतिहास रच दिया। 14 साल के वैभव ने गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में केवल 35 गेंदों पर शतक जड़ा। वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर बने। आज आपको बताते हैं वैभव की नेटवर्थ।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Vaibhav Suryavanshi Net Worth: कहते हैं, सपनों या शौक का पूरा करने की कोई उम्र नहीं होती। बस, दिल में जज्बा व जुनून होना चाहिए। फिर भले आपकी उम्र छोटी हो या बड़ी हो आप इसे पूरा जरूर कर लेते है। ऐसा ही कुछ आईपीएल 2025 में बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने कर दिखाया। आईपीएल इतिहास के सबसे छोटे प्लेयर वैभव सूर्यवंशी अपनी उम्र के साथ अब अपने रिकॉर्ड की वजह से पहचाने जाने लगे हैं।
उन्होंने अपने तीसरे मैच में ही शतक जड़कर इतिहास रच दिया। 14 साल के वैभव ने गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में केवल 35 गेंदों पर शतक जड़ा। वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर बने। ऐसे में आज आपको बताते हैं वैभव की नेटवर्थ।
Vaibhav Suryavanshi Net Worth
दरअसल, वैभव (Vaibhav Suryavanshi) की क्रिकेट जर्नी बिहार के समस्तीपुर से शुरू हुई, जो कि बिलकुल भी आसान नहीं रही, लेकिन बेहद ही कम समय में उन्होंने जो दमदार शॉट खेलकर आईपीएएल 2025 में जो धमाका किया, उसकी हर कोई चर्चा कर रहा है। उनकी सफलता की राह आसान नहीं रही। उनके मां-पिता की कड़ी मेहनत रही है। वैभव ने भी बताया कि उन्हें आसानी से सफलता नहीं मिली। उनके सफलता के पीछे उनकी पैरेंट्स का हाथ रहा है।
अगर बात करें वैभव की सूर्यवंशी की तो वह कुल 2 करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है। उनकी कमाई का मुख्य जरिया आईपीएल है, जहां उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, उन्होंने बिहार U-19 टीम के लिए रणजी ट्रॉफी और वीनू मांकड़ ट्रॉफी में खेला है। आपको बता दें कि 35 गेंदों में शतक जड़ने पर बिहार के मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की तरफ से 10 लाख रुपये इनामी राशि देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi के फैन हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्राइज मनी देने का किया एलान
वैभव को उनके परफॉर्मेंस के चलते ब्रांड एंडोर्समेंट के ऑफर भी मिलने लगे हैं। हालांकि, इसे लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन Domino's India ने मैच के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर हैशटैग वैभव के साथ एक पोस्ट शेयर किया गया, जिससे अंदाजा जा सकता है कि वे जल्द तमाम ब्रांड्स की फेवरेट लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।