समस्तीपुर वालों के लिए खुशखबरी, सुपरफास्ट के साथ मिल गई कई स्पेशल ट्रेनें; जानिए रूट और टाइमिंग
होली के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने समस्तीपुर मंडल से कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इन ट्रेनों में लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल सहरसा-लोकमान्य तिलक स्पेशल संतरागाछी-दरभंगा स्पेशल चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल उधना-जयनगर स्पेशल सहरसा-सरहिंद स्पेशल रांची-जयनगर स्पेशल और डिब्रूगढ़-जयनगर स्पेशल शामिल हैं। ये ट्रेनें बिहार के विभिन्न शहरों को मुंबई कोलकाता रांची डिब्रूगढ़ और अन्य प्रमुख स्थानों से जोड़ेंगी।

जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। होली के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने समस्तीपुर मंडल से होकर गुजरने वाली कई होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है।
इनमें लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल, रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल, सहरसा-लोकमान्य तिलक स्पेशल, संतरागाछी-दरभंगा स्पेशल, चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल, उधना-जयनगर स्पेशल, सहरसा-सरहिंद स्पेशल, रांची-जयनगर स्पेशल और डिब्रूगढ़-जयनगर स्पेशल जैसी ट्रेनें शामिल हैं। ये ट्रेनें बिहार के विभिन्न शहरों को मुंबई, कोलकाता, रांची, डिब्रूगढ़ और अन्य प्रमुख स्थानों से जोड़ेंगी।
लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल
- लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल (ट्रेन संख्या 01043/01044) 18 मार्च 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दोपहर 12:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 5:10 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए रात 9:15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।
- वापसी में ये ट्रेन 12 और 19 मार्च को रात 11:20 बजे समस्तीपुर से चलेगी और पाटलिपुत्र में रात 2:20 बजे रुकते हुए तीसरे दिन सुबह 11:00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।
रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल
- रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल (ट्रेन संख्या 05557/05558) 18 मार्च को शाम 7:15 बजे रक्सौल से रवाना होगी और अगले दिन रात 1:05 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन सुबह 5:50 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।
- वापसी में यह ट्रेन 20 मार्च को सुबह 7:55 बजे लोकमान्य तिलक से चलेगी और अगले दिन सुबह 10:00 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए शाम 4:50 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
सहरसा-लोकमान्य तिलक स्पेशल
- सहरसा-लोकमान्य तिलक स्पेशल (ट्रेन संख्या 05585/05586) 21 मार्च को शाम 5:45 बजे सहरसा से रवाना होगी और अगले दिन रात 12:50 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन सुबह 5:30 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।
- वापसी में यह ट्रेन 23 मार्च को शाम 4:35 बजे लोकमान्य तिलक से चलेगी और तीसरे दिन रात 12:05 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए सुबह 9:00 बजे सहरसा पहुंचेगी।
संतरागाछी-दरभंगा स्पेशल
- संतरागाछी-दरभंगा स्पेशल (ट्रेन संख्या 02827/02828)12 मार्च को सुबह 7:30 बजे संतरागाछी से रवाना होगी और उसी दिन शाम 7:05 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
- वापसी में यह ट्रेन 12 मार्च 2025 को रात 8:20 बजे दरभंगा से चलेगी और अगले दिन सुबह 9:00 बजे संतरागाछी पहुंचेगी।
चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल
- चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल (ट्रेन संख्या 07713/07714) 18 मार्च को रात 9:00 बजे चर्लपल्ली से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 3:50 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए सुबह 10:50 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
- वापसी में यह ट्रेन 15 और 21 मार्च 2025 को शाम 3:00 बजे रक्सौल से चलेगी और शाम 7:50 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन सुबह 7:30 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी।
उधना-जयनगर स्पेशल
- उधना-जयनगर स्पेशल (ट्रेन संख्या 09031/09032) 16 मार्च से 29 जून तक हर रविवार को सुबह 11:25 बजे उधना से चलेगी और सोमवार को दोपहर 1:30 बजे पटना रुकते हुए रात 9:30 बजे जयनगर पहुंचेगी।
- वापसी में यह ट्रेन 17 मार्च से 30 जून तक हर सोमवार को रात 11:00 बजे जयनगर से चलेगी और मंगलवार को सुबह 6:20 बजे पटना रुकते हुए बुधवार को दोपहर 2:30 बजे उधना पहुंचेगी।
सहरसा-सरहिंद स्पेशल
- सहरसा-सरहिंद स्पेशल (ट्रेन संख्या 05565/05566)16, 23 और 30 मार्च को रात 7:30 बजे सहरसा से चलेगी और शनिवार को रात 12:45 बजे सरहिंद पहुंचेगी।
- वापसी में यह ट्रेन 18 और 25 मार्च तथा 1 अप्रैल को रात 2:00 बजे सरहिंद से चलेगी और अगले दिन सुबह 9:45 बजे सहरसा पहुंचेगी।
रांची-जयनगर स्पेशल
- रांची-जयनगर स्पेशल (ट्रेन संख्या 08105/08106) 12 मार्च को दोपहर 2:50 बजे रांची से चलेगी और अगले दिन सुबह 6:00 बजे जयनगर पहुंचेगी।
- वापसी में यह ट्रेन 13 मार्च को दोपहर 12:10 बजे जयनगर से चलेगी और अगले दिन सुबह 3:30 बजे रांची पहुंचेगी।
डिब्रूगढ़-जयनगर स्पेशल
- डिब्रूगढ़-जयनगर स्पेशल (ट्रेन संख्या 05974/05973) 18 मार्च को सुबह 5:20 बजे डिब्रूगढ़ से चलेगी और अगले दिन दोपहर 2:10 बजे जयनगर पहुंचेगी।
- वापसी में यह ट्रेन 12 और 19 मार्च को दोपहर 3:30 बजे जयनगर से चलेगी और अगले दिन रात 11:30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें- दरभंगा से चलेंगी 4 और एक्सप्रेस गाड़ियां, मुजफ्फरपुर वालों को भी मिली खुशखबरी; जानिए रूट-टाइमिंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।