Samastipur Saharsa Train: बिथान स्टेशन पर गूंजेगी ट्रेन की सीटी, यहां से चलेगी समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर
समस्तीपुर रेलमंडल के बिथान स्टेशन से समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन बिथान-अलौली रूट से हसनपुर होते हुए समस्तीपुर तक जाएगी। इस सेवा से बिथान और अलौली के लोगों को समस्तीपुर जिला मुख्यालय से जुड़ने में आसानी होगी। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे जिससे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।

ट्रेन का रूट-टाइमिंग
बिथान से समस्तीपुर, सहरसा से लोकमान्य तिलक अमृत भारत, जयनगर से पटना नमो भारत, अलौली से सहरसा व पिपरा-सहरसा ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों की वर्षों पुरानी मांग भी पूरी हो जाएगी। साथ ही तीव्र गति की ट्रेन से दूरी भी घटेगी। - विनय श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर
ये भी पढ़ें- Bihar Rapid Train: 160 की स्पीड से दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, पटना से डायरेक्ट कनेक्ट होगा ये जिला
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर होकर चलेगी नई अमृत भारत ट्रेन, जयनगर से पटना के बीच नमो भारत रैपिड रेल का भी रास्ता साफ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।