Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur Saharsa Train: बिथान स्टेशन पर गूंजेगी ट्रेन की सीटी, यहां से चलेगी समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 07:53 PM (IST)

    समस्तीपुर रेलमंडल के बिथान स्टेशन से समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन बिथान-अलौली रूट से हसनपुर होते हुए समस्तीपुर तक जाएगी। इस सेवा से बिथान और अलौली के लोगों को समस्तीपुर जिला मुख्यालय से जुड़ने में आसानी होगी। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे जिससे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।

    Hero Image
    बिथान स्टेशन पर गूंजेगी ट्रेन की सीटी, यहां से चलेगी समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। समस्तीपुर रेलमंडल में नवनिर्मित बिथान रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की सीटी गूंजेगी। समस्तीपुर-सहरसा सवारी गाड़ी को बिथान-अलौली रूट से चलाने की योजना ने बिथान क्षेत्र के लोगों खुश कर दिया है। दो वर्ष से बनकर तैयार रेलवे स्टेशन से आवागमन सुलभ व सस्ता होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 अप्रैल को समस्तीपुर-सहरसा सवारी गाड़ी को पीएम हरी झंडी दिखाकर शुरुआत करेंगे। ट्रेन समस्तीपुर-सहरसा सवारी ट्रेन नवनिर्मित बिथान रेलवे स्टेशन से हसनपुर होते हुए समस्तीपुर तक चलाई जाएगी।

    इससे बिथान व अलौली जैसे इलाकों के लोगों को सीधे समस्तीपुर जिला मुख्यालय से जुड़ने की सुविधा मिलेगी, जो अब तक एक बड़ी मांग रही है।

    बताते चलें कि वर्ष 2023 में 28 मार्च को हसनपुर से बिथान तक इस रेलखंड पर ट्रायल ट्रेन चलाई गई थी, लेकिन नियमित सेवा के अभाव में यह स्टेशन वर्षों तक यात्रियों के उपयोग से वंचित रहा। अब करीब दो साल बाद इस नवनिर्मित रेलखंड पर नियमित सवारी ट्रेन की शुरुआत हो रही है, जिसे लेकर क्षेत्र में उत्साह है।

    ट्रेन का रूट-टाइमिंग

    24 अप्रैल को बिथान से चलने वाली सवारी ट्रेन सुबह 11:40 बजे रवाना होगी और हसनपुर, बरैयपुरा हाल्ट, नयानगर, मब्बी हाल्ट, रोसड़ा घाट, नरहन, अंगार घाट, भगवानपुर देसुआ होते हुए दोपहर 1:50 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

    वहीं, अलौली से चलने वाली स्पेशल ट्रेन सुबह 11:40 बजे अलौली से रवाना होकर कमथान, विशुनपुर, खगड़िया, मानसी, बदला घाट, धमारा घाट, फंगो हाल्ट, कोपरिया, सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा कचहरी, परमिनिया हाल्ट होते हुए दोपहर 2:10 बजे सहरसा पहुंचेगी।

    बिथान से समस्तीपुर, सहरसा से लोकमान्य तिलक अमृत भारत, जयनगर से पटना नमो भारत, अलौली से सहरसा व पिपरा-सहरसा ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों की वर्षों पुरानी मांग भी पूरी हो जाएगी। साथ ही तीव्र गति की ट्रेन से दूरी भी घटेगी। विनय श्रीवास्तव,  मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर

    ये भी पढ़ें- Bihar Rapid Train: 160 की स्पीड से दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, पटना से डायरेक्ट कनेक्ट होगा ये जिला

    ये भी पढ़ें- समस्तीपुर होकर चलेगी नई अमृत भारत ट्रेन, जयनगर से पटना के बीच नमो भारत रैपिड रेल का भी रास्ता साफ