Updated: Mon, 21 Apr 2025 03:18 PM (IST)
समस्तीपुर रेल मंडल के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) समस्तीपुर होकर चलेगी। जयनगर से पटना के बीच नमो भारत रैपिड रेल की भी योजना है जिससे उत्तर बिहार के लोगों को पटना तक तेज और सुविधाजनक यात्रा मिलेगी। सहरसा-पिपरा रेलखंड पर भी नई सवारी गाड़ी मिलने की संभावना है।
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल मंडल के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब समस्तीपुर होकर नई अमृत भारत ट्रेन का संचालन संभव हो गया है। सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) के बीच नई अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी, जो खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दानापुर, बक्सर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक जाएगी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस रूट पर ट्रेन चलने से समस्तीपुर समेत आसपास के जिलों के यात्रियों को मुंबई जाने में काफी सहूलियत होगी। इस बीच रेलवे ने एक और बड़ी पहल करते हुए जयनगर से समस्तीपुर होते हुए मोकामा और पटना के बीच पहली नमो भारत रैपिड रेल चलाने की भी योजना बनाई है।
बिहार के कई जिलों को मिलेगा लाभ
इस रैपिड रेल सेवा से उत्तर बिहार के कई जिलों के लोगों को राजधानी पटना तक तेज और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा। इससे खासकर उन लोगों को लाभ होगा जो रोजगार, शिक्षा या स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नियमित रूप से पटना की यात्रा करते हैं।
सहरसा-समस्तीपुर के बीच चलेगी नई पैसेंजर ट्रेन
इसके अलावा, सहरसा से समस्तीपुर के बीच एक नई सवारी गाड़ी अलौली के रास्ते भी चलाई जा सकती है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बसे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और यात्रा करना आसान होगा। सहरसा-पिपरा रेलखंड में भी नई सवारी गाड़ी दिए जाने की संभावना है, जिससे वहां के यात्रियों को राहत मिल सकेगी।
खगड़िया से समस्तीपुर होकर चलने वाली अमृत भारत ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक यात्रियों को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण कड़ी बनेगी। इससे पहले इस रूट पर केवल कमला-गंगा सवारी गाड़ी या सप्ताह में एक दिन चलने वाली बागमती एक्सप्रेस ही उपलब्ध थी, जो यात्रियों की जरूरतों को पूरा नहीं कर पाती थी। अब नई ट्रेन के शुरू होने से खासकर बरौनी और मोकामा होते हुए यात्रा करने वाले स्थानीय यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने अपने सहरसा दौरे के क्रम में इन प्रस्तावित ट्रेनों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने संकेत दिया कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन सेवाओं का उद्घाटन कर सकते हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन रेल मंडल स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।