Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amrit Bharat Express: आरा के लोगों का सफर होगा आसान, सहरसा-मुंबई के रूप में मिली पहली अमृत भारत की सौगात

    आरा को सहरसा-मुंबई के रूप में पहली अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात मिली है। यह ट्रेन सहरसा से लोकमान्य तिलक के बीच आरा जंक्शन होकर चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका उद्घाटन करने की उम्मीद है। यह ट्रेन सहरसा से खुलकर खगड़िया समस्तीपुर मुजफ्फरपुर पाटलिपुत्र दानापुर आरा बक्सर होते हुए लोकमान्य तिलक तक जाएगी

    By Ritesh Chaurasia Edited By: Divya Agnihotri Updated: Mon, 21 Apr 2025 02:56 PM (IST)
    Hero Image
    आरा के लोगों को मिली पहली अमृत भारत ट्रेन

    जागरण संवाददाता, आरा। पूर्व मध्य रेल को मिले दूसरे अमृत भारत के रैक का आवंटन समस्तीपुर मंडल के सहरसा जंक्शन को किया गया था, जिसका रूट अब निर्धारित कर दिया गया है। यह नई अमृत भारत एक्सप्रेस सहरसा से मुंबई के बीच वाया आरा जंक्शन होकर चलाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 अप्रैल को पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

    उम्मीद जताई जा रही है कि 24 अप्रैल को मधुबनी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस नई नवेली सहरसा लोकमान्य तिलक अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से किया जाएगा। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

    अमृत भारत ट्रेन का रूट आया सामने

    डीआरएम समस्तीपुर द्वारा साझा किए गए प्रस्तावित रूट के अनुसार सहरसा से लोकमान्य तिलक के बीच कुल 1950 किलोमीटर की दूरी को तय करेगी, जिसका मार्ग सहरासा से शुरू होकर खगड़िया हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, भुसावल होते हुए लोकमान्य तिलक तक अपने सफर को पूरा करेगी।

    अमृत भारत ट्रेन की समय सारणी

    मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार में प्रस्तावित समय-सारणी के अनुसार सहरसा लोकमान्य अमृत भारत प्रत्येक शनिवार को लोकमान्य से चलेगी और अगले दिन 16 बजे प. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 17.13 बजे आरा , 19.40 बजे पाटलिपुत्र , 21.28 बजे मुजफ्फरपुर 22.50 बजे समस्तीपुर, 00.25 बजे खगड़िया रुकते हुए सहरसा 2.15 बजे पहुंचेगी।

    वहीं सहरसा लोकमान्य तिलक अमृत भारत प्रत्येक रविवार को सहरसा से 3.50 बजे चलकर 5.13 बजे खगड़िया, 8.35 बजे मुजफ्फरपुर, 11.15 बजे पाटलिपुत्र , 11.38 बजे दानापुर , 12.04 बजे आरा ,12.46 बजे बक्सर ,15.00 बजे डीडीयू रुकते हुए अगले दिन सोमवार को लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।

    ये भी पढ़ें

    Namo Bharat: पटना से मोकामा-दरभंगा-मधुबनी होते हुए जयनगर तक जाएगी नमो भारत, PM दिखाएंगे हरी झंडी

    Patna News: पटना में नए टर्मिनल से चलेगी लोकल ट्रेन, हार्डिंग पार्क में जोर-शोर से काम शुरू