Patna News: पटना में नए टर्मिनल से चलेगी लोकल ट्रेन, हार्डिंग पार्क में जोर-शोर से काम शुरू
पटना के हार्डिंग पार्क में रेलवे द्वारा बनाया जा रहा टर्मिनल अगले वर्ष तक तैयार हो जाएगा। रेलवे ने तेजी से काम शुरू कर दिया है जिसके लिए एजेंसी का चयन किया गया है। पहले चरण में 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे जिसमें से रेलवे बोर्ड ने 80 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए हैं। इस टर्मिनल में चार प्लेटफॉर्म होंगे जहां से लोकल ट्रेनों का परिचालन होगा।
जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी स्थित हार्डिंग पार्क में रेलवे द्वारा बनाया जाने वाला टर्मिनल अगले वर्ष तैयार हो जाएगा। रेलवे ने काफी जोर-शोर से काम शुरू कर दिया है। कार्य करने के लिए रेलवे की ओर से एजेंसी का चयन कर लिया गया है। एजेंसी ने पार्क की साफ-सफाई भी शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से पार्क को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है।
दो फेज में होगा हार्डिंग पार्क का विकास
दानापुर के एडीआरएम आधार राज का कहना है कि हार्डिंग पार्क का विकास दो फेज में करने का निर्णय लिया गया है। फेज वन का काम अगले वर्ष दिसंबर में पूरा कर लिया जाएगा।
प्रथम फेज के प्रोजेक्ट पर रेलवे की ओर से 150 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। फिलहाल, रेलवे बोर्ड ने 80 करोड़ रुपये का आवंटन कर दिया है। इसके साथ ही काम भी शुरू कर दिया गया है।
हार्डिंग पार्क में बनने वाले टर्मिनल में होंगे चार प्लेटफार्म
रेलवे अभियंताओं का कहना है कि हार्डिंग पार्क में बनने वाले टर्मिनल में चार नए प्लेटफार्म होंगे। इन प्लेटफार्मों से लोकल ट्रेनों का परिचालन सुनिश्चित किया जाएगा। लोकल यात्रियों को अब पटना जंक्शन के प्लेटफार्म की ओर जाने की जरूरत नहीं होगी।
लोकल ट्रेनों का होगा परिचालन
हार्डिंग पार्क से रेलवे की ओर से लोकल ट्रेनों का परिचालन हार्डिंग पार्क से किया जाएगा। यहां से साराराम, बक्सर, गया सहित उत्तरी बिहार के विभिन्न शहरों में जाने वाली ट्रेनों का परिचालन यहां से किया जाएगा।
इससे पटना जंक्शन पर ट्रेनों का दबाव कम करने में मदद मिलेगी। लोकल ट्रेनों का दबाव कम होने पर पटना जंक्शन से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों को काफी मदद मिलेगी।
विश्व स्तरीय होगा पटना जंक्शन
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अमृत भारत योजना के तहत पटना जंक्शन को विश्वस्तरीय बनाने का निर्णय लिया है। उसी के तहत पटना जंक्शन के अलावा हार्डिंग पार्क का विकास किया जा रहा है। जगह के अभाव में पटना जंक्शन का विकास नहीं हो पा रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।