Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Bijli News: 16 दिन में बढ़ गई बिजली की डिमांड, बत्ती गुल हो तो इस नंबर पर करें शिकायत

    पटना में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग में तेजी से वृद्धि हुई है। अप्रैल में बिजली की खपत 550 मेगावाट तक पहुंच गई है। शाम के समय मांग सबसे अधिक है। बिजली कटने की शिकायत के लिए 1912 नंबर पर कॉल करें। इस साल बिजली की खपत 1000 मेगावाट तक पहुंचने की आशंका है। उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

    By Mritunjay Mani Edited By: Yogesh Sahu Updated: Mon, 21 Apr 2025 11:23 AM (IST)
    Hero Image
    गर्मी में बढ़ी बिजली की मांग, पटना में बिजली विभाग अलर्ट!

    मृत्युंजय मानी, पटना। Bihar Summer Electricity Demand: गर्मी आते ही घर-घर में पंखे-एसी चल रहे हैं। इस कारण बिजली की मांग बढ़ने लगी है। एक अप्रैल को 448 मेगावाट बिजली खपत हुई थी। 16 दिनों में बिजली की मांग में सौ मेगावाट की वृद्धि दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 अप्रैल को अधिकतम 550 मेगावाट बिजली की खपत दर्ज की गई है। वर्तमान में शाम सात से रात 11.00 बजे तक 500 मेगावाट से अधिक बिजली की खपत होने लगी है।

    पटना विद्युत आपूर्ति (Patna Bijli Supply) प्रतिष्ठान क्षेत्र में 7.50 लाख उपभोक्ता हैं। गर्मी आने के कारण बिजली की मांग बढ़ने लगी है।

    पेसू अभियंता निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति (PESU Electricity Supply) की तैयारी में लगे हुए हैं। जागरण की रिपोर्ट:-

    बिजली कटने पर 1912 पर दर्ज करें अपनी शिकायत

    बिजली कटने (Bihar Power Outage) पर 1912 पर शिकायत (1912 Complain Number) दर्ज करें। इसके साथ सभी अवर प्रमंडल में फ्यूजकाल सेंटर में शिकायत (Power Cut Complaints Bihar) दर्ज की जा सकती है। फ्यूजकाल सेंटर 24 घंटे खुले रहते हैं।

    पिछले वर्ष 863 मेगावाट हुई थी अधिकतम बिजली खपत

    पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान क्षेत्र में वर्ष 2024 में अधिकतम 863 मेगावाट बिजली की खपत हुई थी। पेसू महाप्रबंधक श्रीराम सिंह की मानें तो इस वर्ष गर्मी में एक हजार मेगावाट बिजली खपत पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।

    राजधानी में 82 पावर सब स्टेशनों से बिजली आपूर्ति हो रही है। सभी पावर सब स्टेशनों का रखरखाव करने का दावा किया जा रहा है। नौ हजार से अधिक डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर भी लगाए गए हैं।

    किस समय बढ़ रही डिमांड?

    • 7 बजे शाम से रात 11.00 बजे तक 500 मेगावाट से अधिक बिजली की खपत
    • 82 पावर सब स्टेशनों से हो रही बिजली आपूर्ति, नौ हजार से अधिक डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर

    बिजली की कितनी खपत (मेगावाट में)

    समय 1 अप्रैल 10 अप्रैल 17 अप्रैल
    सुबह 5.00 बजे 342 419 399
    सुबह 8.00 बजे 337 376 401
    दिन 11.00 बजे 377 406 455
    दिन 2.00 बजे 388 438 493
    शाम 5.00 बजे 410 208 520
    शाम 8.00 बजे 448 404 550
    रात 11.00 बजे 427 336 520
    रात 2.00 बजे 370 441 397

    ग्राफ से समझें खपत का गणित

    यह भी पढ़ें

    Rain in Bihar: बिहार में आसमान से गिरी 'मौत', 4 जिलों में 21 लोगों की गई जान; CM नीतीश ने किया मुआवजे का एलान

    Jharkhand News: बिजली ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत में देरी पर अब मिलेगा हर्जाना, जानिए क्या है नियम और प्रक्रिया