Samastipur News: होली पर समस्तीपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग, ग्रामीण चिकित्सक समेत दो को मारी गोली
Samastipur News होली के जश्न के बीच मोहनपुर थाना के डूमरी गांव में गोलीबारी की घटना हुई। पुरानी रंजिश के कारण यह घटना हुई जिसमें दो लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान पप्पु राय और दिलिप राय के रूप में हुई। बताया गया है कि पप्पु राय किसी मरीज को देखने जा रहे थे तभी मुखिया पुत्र राजीव संजीव और सुजीत ने उन पर गोली चलाई।

जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। Samastipur News: होली के उमंग के बीच समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना के डूमरी गांव में गोलीबारी की गई। घटना के पीछे पुरानी रंजिश का होना बताया गया। घटना शुक्रवार की शाम साढ़े छह बजे की बताई गई। इसमें दो व्यक्ति के जख्मी हो गए।
जख्मी की पहचान चपरा दक्षिणी डूमरी गांव के स्व० सुखदेव राय ग्रामीण चिकित्सक पप्पु राय और दिलिप राय के रूप में की गई। बताया गया कि प्पपू किसी मरीज को देखने जा रहे थे। इसी दौरान मुखिया पुत्र राजीव, संजीव और सुजीत आदि ने उसे गोली मारकर जख्मी कर दिया।
जख्मी ने बताया कि दो बार उसके उपर फायरिंग की गई। इसमें एक गोली उसके पेट के नीचे लगी। जबकि, दुसरी गोली से एक अन्य का जख्मी होना बताया गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है। जख्मी दोनो को इलाज को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जहां दोनो का उपचार जारी है। एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पुरानी रंजीश को लेकर दो पक्षों के बीच आपसी विवाद हुआ। इसी कारण घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस टीम छानबीन में जुटी है। पटोरी एसडीओ के नेतृत्व में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
समस्तीपुर के रोसड़ा में उत्पाद टीम में धंधेबाज को पकड़ा
स्थानीय उत्पाद थाना की टीम ने बुधवार की शाम सिंधिया थाना के सालेपुर गांव में छापेमारी कर शराब समेत धंधेबाज को दबोच लिया। उसकी पहचान गांव के वार्ड एक निवासी ब्रह्मदेव कामती के पुत्र संजय कामती के रूप में हुई। टीम ने उसके पास से अलग-अलग तीन ब्रांड की शराब बरामद की।
बताया गया कि गुप्त सूचना पर टीम ने उसके घर छापेमारी की। जहां से शराब की बरामदगी की। साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया। जप्त शराब की मात्रा 38 लीटर बताई गई है।
उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र चौधरी ने बताया कि मध निषेध की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि होली को लेकर जिलेभर में उत्पाद थाने की टीम लगातार सघन जांच अभियान चला रही है। जगह-जगह लोगों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच भी की जा रही है। बता दें कि समस्तीपुर में आए दिन शराब तस्करों को पकड़ा जा रहा है। ट्रेन, बस और बाइक तीनों वाहनों पर निगरानी रखी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।