Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur News: अमृत भारत एक्सप्रेस की स्लीपर क्लास में सीटों की भारी डिमांड, 22 जून तक के लिए हाउसफुल

    Updated: Thu, 01 May 2025 12:34 PM (IST)

    Samastipur News अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों के बीच लोकप्रिय हो रही है। सहरसा से मुंबई जाने वाली इस ट्रेन में शयनयान की सीटें फुल हो गई हैं। अध ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमृत भारत एक्सप्रेस की स्लीपर क्लास में सीट फुल (जागरण)

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। Samastipur News: सहरसा से समस्तीपुर होते हुए मुंबई की ओर जाने वाली देश की तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरुआती दौर से ही यात्रियों के बीच बेहद लोकप्रिय हो चुकी है। इसके शयनयान में चार मई से 22 जून तक कोई सीट खाली नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकतर तिथि को प्रतीक्षा सूची तक पहुंच गई है। चार मई को 86, 11 मई को 91, 18 मई को 87 और 22 मई को 89 वेटिंग है। एक जून को 83, आठ जून को 89, 15 जून को 88 और 22 जून को भी 50 वेटिंग तक पहुंच चुकी है। इस ट्रेन में केवल सामान्य और स्लीपर श्रेणी की सीटें उपलब्ध हैं।

    सहरसा से रविवार को साप्ताहिक रूप से चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस

    सहरसा से रविवार को साप्ताहिक रूप से चलेगी। आश्चर्य यह कि अन्य ट्रेनों के मुकाबले इस ट्रेन का किराया अधिक होने के बावजूद यात्री इसमें यात्रा करने के लिए बेताब हैं। समस्तीपुर जंक्शन से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक स्लीपर क्लास का किराया 825 रुपये है, जो अन्य ट्रेनों की तुलना में ज्यादा है।

    पूर्व से संचालित अवध एक्सप्रेस का स्लीपर किराया 795 रुपये और पवन एक्सप्रेस का 715 रुपये है। इसके बावजूद अमृत भारत एक्सप्रेस में सीटों के लिए जबरदस्त बुकिंग हो रही है।

    ट्रेन संख्या 11016 सहरसा-लोकमान्य तिलक अमृत भारत एक्सप्रेस का बेस फेयर 790 रुपये है, इसके अलावा 20 रुपये रिजर्वेशन चार्ज और 15 रुपये अन्य शुल्क लिया जाएगा। ट्रेन का संचालन शुरू होने से पहले ही यात्रियों का उत्साह इस बात से देखा जा सकता है कि अब तक की सभी सीटें पूरी तरह से बुक हो चुकी हैं।

    ये भी पढ़ें

    Supaul News: सुपौल वालों के लिए खुशखबरी, मिल गई एक और सुपरफास्ट ट्रेन; इस रूट को करेगी कवर

    Vande Bharat Train: फिजिबिलिटी रिपोर्ट का इंतजार, बिहार के इस स्टेशन से भी चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस