Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur News: सत्तू बेचकर बेटी को पढ़ाया, अब बन गईं समस्तीपुर की 12th टॉपर; बताया अपना अगला टारगेट

    Samastipur News समस्तीपुर की बेटी कशिश भारती ने बिहार बोर्ड में कमाल कर दिया है। कशिश भारती ने सफलता का राज बताया। इसके साथ ही कशिश भारती ने बताया कि आगे उन्हें क्या करना है? कशिश भारती के पिता सत्तू बेचकर परिवार चलाते हैं। कशिश भारती ने कहा कि मेहनत के बल पर यह सफलता मिली है। वह आगे भी इसी तरह मेहनत करती रहेंगी।

    By Prakash Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 26 Mar 2025 04:51 PM (IST)
    Hero Image
    सत्तू बेचने वाले की बेटी ने किया कमाल (जागरण)

    संवाद सूत्र, दलसिंहसराय। Samastipur News: बेटी और बेटे में कोई अंतर नहीं मेरी प्राथमिकता है सभी को शिक्षित करना। आज बेटी ने मेरा ही नहीं मेरे समाज और जिला का नाम रौशन की है। ये मेरी उपलब्धि नहीं उसकी मां की उपलब्धि है। उक्त बातें वाणिज्य संकाय में जिला टापर कशिश भारती के पिता दलसिंहसराय मेन बाजार काली स्थान निवासी मदन लाल और रजनी देवी ने जागरण से बात करते हुए कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदन ने कहा कि थाना रोड के मवेशी अस्पताल के समीप सत्तू बेचकर दो बेटे और दो बेटी को पढ़ा रहा हूं। मेरे साथ मेरी पत्नी का बहुत योगदान है कि आज मेरी बेटी सफलता पाई है। टापर रही कशिश भारती कहती है कि मैं इस परिणाम से भी उतना खुश नहीं हूं।

    CA बनने का लक्ष्य

    मेरा लक्ष्य स्टेट टापर बनने की थी। लेकिन कुछ तो जरूरी कमी होगी जिससे परीक्षा परिणाम उस तरह का नहीं आया। लेकिन जो भी आया वह मुझे आगे बढ़ने में मदद करेगी। मैं सीए बनना चाहती हूं। आगे और भी मेहनत करूंगी।

    मेरी इस सफतला में मेरे माता पिता के साथ मेरे शिक्षक उत्सव जायसवाल, गुरुदेव सर, सुनील कुमार, तनिषा मैडम, जिगर गुप्ता ने मेरा मार्गदर्शन किया। मेरी सफलता में इन लोगों के साथ ईश्वर का भी योगदान रहा है।

    अश्मिता की डिफेंस में जाकर देश सेवा करने की इच्छा

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मंगलवार को जारी इंटर परीक्षा परिणाम में बलिराम भगत महाविद्यालय की छात्रा अश्मिता रानी ने जिला स्तर पर कामर्स संकाय में 461 अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त की।

    उसकी सफलता से न केवल परिवार के लोग बल्कि पूरा जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है। अश्मिता कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत वासुदेवपुर निवासी स्व. राधा मोहन प्रसाद व शिक्षिका अंजना कुमारी की पुत्री है।

    उसने अंक प्राप्त किया। बताया कि आगे वह डिफेंस में जाकर देश सेवा करने की इच्छा है। उसने बताया कि सीयूईटी की परीक्षा का फार्म भरा है।

    सफलता मिलने पर देश के प्रतिष्ठित कालेज से कामर्स से स्नातक करने की इच्छा है। उसने बताया कि दसवीं की पढ़ाई डीएवी से पूरी की। सफलता का श्रेय मां व शिक्षकों को दी है।

    बलिराम भगत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. बीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि छात्रा ने कड़ी मेहनत कर सफलता अर्जित की है।

    ये भी पढ़ें

    Madhubani News: किराना दुकानदार की बेटी सृष्टि बनी मधुबनी जिला टॉपर, कॉमर्स में बिहार में रही 3rd रैंक

    Samastipur News: समस्तीपुर में 3 लड़कियों का रहा जलवा, बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में लहराया परचम