समस्तीपुर में 70 घरों में लगी आग, ग्रामीणों में मची चीख-पुकार; लाखों का नुकसान
लखनपट्टी गांव के वार्ड नौ में गुरुवार शाम अगलगी में लगभग 70 घर जल गए। इसमें लाखों की क्षति का अनुमान है। बताया गया कि लोग भोजन की तैयारी में थे। इसी बीच दिनेश पासवान के घर से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते वार्ड नौ से आग वार्ड सात की तरफ बढ़ने लगी। जब तक आग पर काबू पाया जाता तक लगभग 70 घर जल गए।

संवाद सूत्र, वारिसनगर। गुरुवार को लखनपट्टी गांव के वार्ड संख्या 9 में भयंकर आग लग गई। इस आग की घटना में 70 घर जलकर राख हो गए। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
बताया गया कि सभी ग्रामीण अपने अपने घरों में खाना-पीना खाने बाद में सोने कि तैयारी में जुटे थे। इसी बीच गांव के दिनेश पासवान के घर से अचानक आग की लपटे उठनी शुरू हो गई।
आग की लपटें देख सभी लोग भौचक्के रह गए। जब तक लोग आग पर काबू पाने की कवायद शुरू करते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
70 घर जलकर खाक
देखते ही देखते आग वार्ड 9 से वार्ड 7 की तरफ बढ़ने लगी। सूचना मिलते ही वारिसनगर थाना से पहुंची अग्निशमन दस्ता ने आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई। अग्निशमन दस्ते ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक लगभग 70 घर जलकर राख हो गए।
इस आगलगी की घटना में फूलो देवी, दिनेश पासवान, गेनी पासवान, सोनू पासवान, उपेन्द्र पासवान, रामदेव पासवान, महिन्द्र पासवान, वीजो पासवान, रामप्रसाद पासवान, गुड्डू पासवान, रुदल पासवान, शंकर पासवान, विलट पासवान, राजा पासवान, अशर्फी पासवान, धर्मेन्द्र पासवान, नथुनी पासवान, कुलदीप पासवान सहित दर्जनों लोगों के घर जले हैं।
सामान जलकर राख
पीड़ितों ने बताया कि उसके घर में रखे सभी सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गए। आग की रफ्तार इतनी अधिक थी कि जरुरत के सामान निकालने का भी मौका नहीं मिला।
हालांकि, गनीमत यह रही कि घटना में किसी तरह की कोई हताहत नहीं हआ है। घटना में जलने वाली अधिकांश घर झोपड़ीनुमा थे। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना के आकलन में जुटे हैं।
शॉर्ट सर्किट से नवनिर्मित होटल में लगी आग
वहीं दूसरी ओर औराई बाजार में गुरुवार की अहले सुबह नवनिर्मित अन्नपूर्णा स्वीट्स हाउस में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
आग लगने से बाजार में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन टीम ने आग पर काबू पाया। उक्त दुकान का उद्घाटन बसंत पंचमी के अवसर पर किया गया था।
स्थानीय लोगों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया, किंतु एक लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया गया है। दुकानदार वीरेंद्र साह व राजू कुमार साह ने बताया कि जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें-
Delhi Fire: शाहबाद डेरी की झुग्गियों में लगी भीषण आग, 80 झुग्गियां जलकर राख; कई परिवार बेघर
Noida: ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी थार में अचानक आग, बाल-बाल बची दो लोगों की जान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।