Delhi Fire: शाहबाद डेरी की झुग्गियों में लगी भीषण आग, 80 झुग्गियां जलकर राख; कई परिवार बेघर
बाहरी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में बुधवार शाम को लगी भीषण आग ने 80 झुग्गियों को राख कर दिया। दमकल की 10 गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। करीब 80 परिवार बेघर हो गए हैं।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। शाहबाद डेरी इलाके में बुधवार शाम अचानक एक झुग्गी में आग लगते ही आसपास की करीब 80 झुग्गियों में आग फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत दमकल व पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची दमकल की 10 गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन सभी झुग्गियां जलकर राख हो गई। पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।
शाहबाद डेरी इलाके के रोहिणी सेक्टर-27 के पास एक ही साथ करीब 100 से अधिक झुग्गियां हैं। बुधवार शाम एक झुग्गी में अचानक आग लग गई। लोगों ने खुद ही आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैली और आस पास की झुग्गियों को अपने चपेट में लेने लगी। उसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और झुग्गियों में रहने वाले सभी लोग सुरक्षित स्थान की ओर भागे। किसी ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी।
दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गई
दमकल विभाग के मुताबिक बुधवार शाम 4.52 बजे शाहबाद डेरी स्थित झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही आस पास के फायर स्टेशनों से दमकल की दस गाड़ियां मौके पर भेजी गई। दमकल विभाग के अनुसार घटना में 80 झुग्गियां जली है। यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि इससे पहले भी यहां कई बार झुग्गियों में आग लग चुकी है।
करीब 80 परिवार हुए बेघर
आग लगने के बाद करीब 80 परिवार बेघर हो गए हैं। उनके सामान के साथ-साथ नकदी व सोने-चांदी के आभूषण बी जल गए। इस आग से यहां रहने वाले लोगों को भारी नकुसान हुआ है। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी किसी के पास नहीं है। फिलहाल पुलिस उन झुग्गी वाले से पूछताछ कर रही है, जिनके झुग्गी में सबसे पहले आग लगी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।