Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, 17 इलाकों में AQI बहुत खराब श्रेणी में

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 07:42 AM (IST)

    बुधवार को दिल्ली के 17 इलाकों की हवा बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई जबकि समग्र रूप से दिल्ली का एक्यूआई खराब श्रेणी में रहा। मौसम में बदलाव के बावजूद प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। अगले दो दिनों तक हवा की गुणवत्ता इसी के आसपास रहने का अनुमान है। वहीं दिल्ली में चुनाव के दिन मौसम ने भी दिल्लीवासियों का साथ दिया।

    Hero Image
    दिल्ली के 17 इलाकों की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के बावजूद दिल्ली के लोगों को प्रदूषित हवा से राहत मिलती नहीं दिख रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को दिल्ली के 17 इलाकों का एक्यूआई 300 के पार यानी 'बहुत खराब' श्रेणी में रहा। हालांकि समग्र रूप से दिल्ली का एक्यूआई 300 से नीचे यानी 'खराब' श्रेणी में दर्ज हुआ। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक, अगले दो दिनों के बीच हवा की गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम के अलग-अलग कारकों के चलते दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर लगातार ही बढ़ रहा है। सीपीसीबी के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई 284 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को 'खराब' श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले यह 264 था। यानी 24 घंटे के भीतर सूचकांक में 20 अंकों की बढ़ोतरी हुई है।

    अगले दो दिनों तक प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में

    वहीं, चिंता की बात यह है कि दिल्ली के 17 इलाकों का सूचकांक 300 से ऊपर यानी 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है। इसमें सीरी फोर्ट, मुंडका, द्वारका, जहांगीरपुरी, रोहिणी जैसे तमाम रिहायशी इलाके शामिल हैं। अगले दो दिनों के भीतर ज्यादातर समय हवा की रफ्तार दस किमी प्रति घंटे से कम रहने की संभावना है। इसके चलते प्रदूषक कणों का बिखराव धीमा रहेगा और प्रदूषण का स्तर भी खराब श्रेणी में बना रहेगा।

    मौसम ने भी दिया दिल्लीवासियों का साथ

    लोकतंत्र के महापर्व पर बुधवार को मौसम ने भी दिल्ली वासियों का साथ दिया। आसमान साफ रहा और धूप भी खिली रही। तापमान सामान्य के आसपास ही दर्ज हुआ जिससे न तो अधिक सर्दी महसूस हुई और न ही अधिक गर्मी। बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक 23.7 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    सुबह हल्का कोहरा रहने की संभावना

    हवा में नमी का स्तर 93 से 47 प्रतिशत रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार की सुबह हल्का कोहरा रहने की संभावना है। दिन में आसमान साफ रहेगा। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 और नौ डिग्री रह सकता है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आने वाले दिनों में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में इजाफा होता जाएगा।

    बुधवार को एनसीआर के विभिन्न शहरों का एक्यूआई

    शहर सीपीसीबी आइक्यू एयर
    दिल्ली 284 153
    गुरुग्राम 232 143
    गाजियाबाद 166 92
    फरीदाबाद 155 163
    ग्रेटर नोएडा 167 57
    नोएडा 156 60

    यह भी पढ़ें- Delhi Voting 2025: दिग्गजों की सीट पर दिनभर बदलता रहा माहौल, बढ़ती रही धड़कनें; क्या कहते हैं आंकड़े