समस्तीपुर में वफादारी की मिसाल बना कुत्ता, मालिक को बचाकर 'मोती' ने खुद खाई गोली; मौके पर हुई मौत
समस्तीपुर के मुसरीघरारी से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गंगापुर वार्ड 12 में बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने राकेश पासवान की हत्या करने के लिए गोली चलाई लेकिन गोली उनके पालतू कुत्ते को लग गई। गोली लगने की वजह से कुत्ते की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
संस, सरायरंजन (समस्तीपुर)। मुसरीघरारी में कुत्ते की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। अपराधी मालिक की हत्या करने पहुंचा था, लेकिन कुत्ते ने अपनी जान देकर मलिक की जान बचा ली। मृतक कुत्ते का नाम मोती था, पूरी घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर वार्ड 12 की है।
तीन अपराधियों ने की फायरिंग
गंगापुर वार्ड 12 में गुरुवार की सुबह एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घर पर ब्रश कर रहे राकेश पासवान पर हत्या करने के उद्देश्य से गोली चलाई। इस दौरान राकेश पासवान के पास ही बैठे उनके पालतू कुत्ते को गोली लग गई। नतीजतन उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने एक आरोपित को पकड़ा
गोली चलने के बाद राकेश पासवान ने शोर मचाया, जिसके बाद एकत्र हुए ग्रामीणों ने उसमें से एक अपराधी को पकड़ लिया। आरोपित की पहचान गंगापुर वार्ड 12 के ही रहने वाले अनमोल चौरसिया के रूप में हुई है। बाइक सवार अन्य दो अपराधी मनदीप पासवान और नीरज कुमार बाइक छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया खोखा
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की गिरफ्त से एक अपराधी को छुड़ाकर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लेकर आई। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा को बरामद किया है । मृत कुत्ते को समस्तीपुर पशुपालन अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जमीन विवाद में फायरिंग की आशंका
घटना के संबंध में राकेश कुमार ने बताया कि पहले से अनमोल कुमार चौरसिया से उन लोगों का भूमि विवाद चल रहा था, लेकिन पंचायत के बाद वह विवाद खत्म हो गया था। वे लोग गांव में शराब का कारोबार भी करते हैं।
राकेश कुमार द्वारा दी गई जानकारी के बाद इस बात की संभावना जताई जा रही है कि जमीनी विवाद में ही आरोपितों द्वारा राकेश कुमार को मारने की कोशिश की गई। गोली राकेश कुमार को न लगकर उनके कुत्ते को लग गई।
वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कुत्ते को गोली मारी गई है । घटनास्थल पर 112 की टीम गई, जहां ग्रामीणों के द्वारा एक आरोपी को पकड़ कर रखा गया था। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है । गिरफ्तार युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और कुत्ते को पोस्टमार्टम के लिए पशुपालन अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो भी होगा विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
फैजुल अंसारी, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।