Bihar Crime: शूटआउट जोन बना बिहार का ये जिला, अवैध हथियारों से हो रही घटनाएं; एक महीने में 6 मर्डर
समस्तीपुर जिले में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि समस्तीपुर जिला शूटआउट जोन बनता जा रहा है। क्राइम की सारी घटनाएं अवैध हथियारों से हो रही हैं। पिछले एक महीने में लोग छह हत्या दो लूट व गोलीबारी की आधा दर्जन घटनाओं से सहम चुके हैं।

जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। जिला शूटआउट जोन बनता जा रहा है। आए दिन गोलीबारी, हत्या व लूट की घटनाओं से लोग सहमे नजर आ रहे हैं। बीते एक माह के अंतराल में जिले में छह हत्याएं, दो लूट और आधा दर्जन गोलीबारी की घटनाएं हुईं। इसके अलावा छिनतई, चोरी व अन्य आपराधिक घटनाएं औसतन हर दिन हो रही। पिछले दो दिनों में अपराधियों ने लूटपाट के दौरान कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द में कपड़ा दुकानदार और मुसरीघरारी के रुपौली बुजुर्ग एक चाय दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया।
रविवार शाम विद्यापतिनगर थाना के बालकृष्ण मड़वा गांव में दो पक्षों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर की गई फायरिंग में गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके पूर्व, रोसड़ा थाना क्षेत्र के पांचोपुर में अपराधियों ने किराना कारोबारी दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। स्थिति यह है कि पुलिस एक घटना को सुलझा भी नहीं पाती की दूसरी घटना को अंजाम देकर मजबूर कर दिया जाता।
अपराधी इतने बेखौफ हैं कि भीड़ भरे इलाके में भी इत्मीनान से घटनाओं को अंजाम दे डालते हैं। वैसे तो जिले में हत्या लूट जैसे अपराध का दौर निरंतर जारी है। लेकिन, गत सप्ताह इसमें तेजी आई है। अपराध की घटनाओं में वृद्धि से पुलिस की परेशानी पर बल ला दिया है।
घटनाओं में अवैध हथियार का इस्तेमाल
जिले में अवैध हथियारों की भरमार है। हर हाथ में कट्टे व पिस्टल मौजूद है, जो सहजता से युवकों तक पहुंच रहे हैं। यह अवैध हथियार जिले में कानून व्यवस्था के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। यह अवैध हथियार कहां से आता है। इसका जबाव पुलिस आज तक नहीं ढूंढ पाई है।
हाल की घटनाओं पर नजर डालें तो अपराधियों ने हत्या, लूट, फायरिंग व राहजनी जैसे वारदात में अवैध हथियार का इस्तेमाल किया है। पुलिस अनुसंधान में गिरफ्तार अपराधियों के पास से कई अवैध हथियार भी बरामद हुए। सूत्रों की मानें तो अपराधियों तक अवैध हथियार सहजता से पहुंच रहा है जो इसका उपयोग वारदातों को अंजाम देने के लिए कर रहा है।
एक माह में प्रमुख घटनाएं
केस वन - 8 अक्टूबर : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के अकलू चौक के समीप जुआ खेलने के दौरान लेने देन के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या। स्थानीय पुलिस ने घटना में संलिप्त पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद।
केस टू - 13 अक्टूबर : सिंघिया थाना क्षेत्र के बसुदेवा गांव में भूमि विवाद में चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गांव के ही वार्ड 09 निवासी 55 वर्षीय परशुराम सिंह के रुप में हुई। आरोपित अबतक फरार है।
केस थ्री - 18 अक्टूबर : रोसड़ा थाना क्षेत्र के पांचोपुर में अपराधियों ने किराना दुकानदार दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। स्थानीय पुलिस ने घटना में संलिप्त दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त दो पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
केस फोर - 18 अक्टूबर : दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मघेपुर गांव में अपराधियों ने पोल्ट्री फार्म व्यवसायी 55 वर्षीय प्रेम कुमार सिंह उर्फ जीवछ सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। अबतक अपराधियों की पहचान उजागर नहीं हुई है।
केस फाइव - 21 अक्टूबर : पटोरी थाना क्षेत्र के सोमवारी हाट के समीप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर हथियारबंद बदमाशों ने 5 लाख 4 हजार 937 रुपये लूट लिया। स्थानीय पुलिस द्वार कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों के पास से कांड में प्रयुक्त एक देसी कट्टा व कारतूस समेत लूटे गए 8 हजार 500 रुपये बरामद हुए।
केस सिक्स - 22 अक्टूबर : सिंघिया थाना क्षेत्र के भूषण चौक पर दो पक्षों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर फायरिंग में दो युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए।
केस सेवन - 25 अक्टूबर : हसनपुर थाना क्षेत्र के भूषण चौक स्थित पंचायत सरकार भवन के समीप घात लगाए बदमाशों ने लूटपाट की नियत से बाइक सवार 25 वर्षीय गुरुदेव कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया।
केस ऐट - 26 अक्टूबर : हलई ओपी क्षेत्र के ररियाही गांव में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में धारदार हथियार से प्रहार कर 55 वर्षीय अधेड़ की हत्या कर दी।
केस नाइन - 27 अक्टूबर : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुपौली स्थित रियालंस पेट्रोल पंप के समीप एनएच 28 पर तेल टैंकर से चोरी कर रहे बदमाशों ने एक चाय दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया
केस टेन - 28 अक्टूबर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द गांव स्थित मंगल पेठिया के समीप रात में घात लगाए बदमाशों ने लूटपाट की नीयत से बाइक सवार युवक कपड़ा दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया।
केस इलेवन - 29 अक्टूबर : विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बालकृष्णपुर मड़वा गांव में दो पक्षों के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई में की गई फायरिंग में एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस को आक्रोश का सामना करना पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।