Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime News: उधार नहीं दिया तो दुकानदार पर किया चाकू से हमला, गला भी दबाया; आरोपियों की तलाश में पुलिस

    By Rajat KumarEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 07:40 PM (IST)

    गोपालगंज के सिपाया बाजार में रविवार देर रात कुछ युवकों ने एक दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया। दुकानदार ने युवकों को उधार देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने दुकानदार का गला भी दबाया और जान से मारने की कोशिश की। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    उधार नहीं दिया तो दुकानदार पर किया चाकू से हमला, गला भी दबाया; आरोपियों की तलाश में पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया बाजार में रविवार की रात एक किराना दुकानदार के पास कुछ युवक पहुंच कर उधार में सामान की मांग करने लगे। इस दौरान उधार में सामान नहीं देने पर युवकों ने किराना दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। वहीं, जख्मी दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, सिपाया गांव निवासी रामप्रित साह सिपाया बाजार में किराना की दुकान कई साल से चला रहे हैं। इस दौरान रविवार की रात करीब नौ बजे वह अपनी दुकान पर बैठे थे। साथ ही दुकान को बंद करने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक दुकान पर पहुंचने के साथ ही उधार में सामान की मांग करने लगे।

    सदर अस्पताल में भर्ती किराना दुकानदार। फोटो- जागरण

    दुकानदार से पहले मारपीट फिर चाकू से हमला

    दुकानदार ने दुकान बंद करने का समय होने की बात कहते हुए उधार देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर युवकों ने दुकानदार के साथ मारपीट की और फिर चाकू से हमला कर दिया। आरोपितों ने दुकानदार का गला भी दबाया और फिर वहां से फरार हो गए।

    वहीं, दुकानदार के शोर मचाने के बाद आसपास के लोग पहुंचे और जख्मी दुकानदार को इलाज के लिए कुचायकोट सीएचसी में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के साथ ही चिकित्सकों ने दुकानदार को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।

    इस घटना के बाद विशंभरपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करने के साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी अभियान चला रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Bihar News: खेत में पोल से टूटकर गिरा बिजली का तार, कीटनाशक का छिड़काव करने गए 2 किसानों की मौत

    ये भी पढ़ें- आरा में छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का मामला; पुलिस दबिश के बाद आरोपित शिक्षक ने किया सरेंडर, कोर्ट ने भेजा जेल