Bihar News: खेत में पोल से टूटकर गिरा बिजली का तार, कीटनाशक का छिड़काव करने गए 2 किसानों की मौत
रोहतास के जमसोना गांव में सोमवार को दो किसानों की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों किसान अपने खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने गए थे। इसी दौरान बिजली का तार पोल से टूटकर एक किसान के ऊपर गिर गया और वो उसकी चपेट में आ गया। जब दूसरा किसान उसे देखने गया तो वो भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों किसानों की मौत हो गई।

संवाद सूत्र, दावथ (रोहतास)। थाना क्षेत्र के जमसोना गांव के बधार में सोमवार को विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने जा रहे दो किसानों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया।
मृतक जमसोना निवासी 45 वर्षीय विनय चौधरी उर्फ मुन्ना चौधरी व चोराटी गांव निवासी 50 वर्ष गुप्तेश्वर चौधरी बताए जाते हैं। घटना के बाद से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा है। वहीं, गांव में मातम पसरा है।
थाना अध्यक्ष ने दी मामले की जानकारी
थानाध्यक्ष कृपाल जी के अनुसार जमसोना निवासी किसान विनय चौधरी उर्फ मुन्ना चौधरी के साथ गुप्तेश्वर चौधरी को साथ लेकर धान की फसल में कीटनाशक का छिड़काव करने जा रहे थे। इसी बीच गुप्तेश्वर चौधरी खेत में पूर्व से टूटकर गिरे तार की चपेट में आकर गिर गए। गुप्तेश्वर को गिरते देख विनय चौधरी करंट से अनजान उन्हें उठाने गए, तो वो भी उसकी चपेट में आ गए।
बिजली सप्लाई बंद करा उठाए शव
काफी देर तक दोनों उक्त स्थान से नहीं उठे तो बगल में काम कर रहे लोगों को कुछ अनहोनी का शक हुआ। देखने गए तो दोनों व्यक्ति गिरे पड़े थे। घटना के बाद उपस्थित लोगों के हल्ला करने पर विद्युत आपूर्ति बंद कराई गई और दोनों को वहां से उठाकर बाहर लाया गया।
प्रशासन पर उठे सवाल
पूर्व मुखिया कमलेश सिंह के अनुसार, जमसोना पंचायत में गत एक वर्ष के दौरान चार लोगों की मौत करंट से हो गई है। इसके अलावा बभनौल पंचायत में एक, सेमरी में एक, उसरी में एक, कोआथ में दो, दावथ में दो समेत कई लोगों की जान विद्युत करंट से हुई है। इसके बावजूद विभाग द्वारा सतर्कता नहीं बरती गई।
कमलेश सिंह ने बताया कि कनेक्शन लेने के बावजूद भी न तो पोल तार लगा न ही जर्जर तारों को बदला जा रहा है। किसानों द्वारा मोटर पंप तक अपने स्तर से नंगा तार ले जाया जाता है, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।