Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरा में छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का मामला; पुलिस दबिश के बाद आरोपित शिक्षक ने किया सरेंडर, कोर्ट ने भेजा जेल

    By Deepak SinghEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 06:47 PM (IST)

    आरा में 10 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में आरोपित शिक्षक ने सरेंडर कर दिया। पुलिस दबिश के बाद आरोपित शिक्षक ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर किया। वहीं कोर्ट ने आरोपित शिक्षक को जेल भेज दिया है। बता दें कि आरोपित शिक्षक पैर से दिव्यांग और वो पीड़िता को ट्यूशन पढ़ाता था।

    Hero Image
    आरा में छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का मामला; पुलिस दबिश के बाद आरोपित शिक्षक ने किया सरेंडर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, आरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में महज दस वर्षीय एक छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास किए जाने के मामले में वांछित प्राइवेट शिक्षक ने पुलिस दबिश के बाद सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस पिछले पांच दिनों से आरोपित शिक्षक को तलाश रही थी। सरेंडर करने के बाद आरोपित पैर से दिव्यांग शिक्षक को जेल भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि 25 अक्टूबर को एक छात्रा रोज की तरह गांव के ही एक शिक्षक के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए गई हुई थी। आरोप है कि शिक्षक ने दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। बाद में चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे और छात्रा को कमरे से बाहर निकाला।

    इसके बाद छात्रा की मां ने महिला थाना में शिक्षक अभिमन्यू सिंह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी कराई थी। इसके बाद से पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।

    इधर, अलग-अलग राजनीतिक दलों के लोग भी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले थे तथा गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी से भी बात की थी। पुलिस दबिश के बाद सोमवार को वांछित आरोपित ने सरेंडर कर दिया।

    छापेमारी अभियान में 47 गिरफ्तार

    आरा: एसपी प्रमोद कुमार के आदेश पर कांड में वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी एवं शराब बरामदगी को लेकर चलाए गए छापेमारी अभियान में 47 पकड़े गए। इसमें पुलिस पर हमले में दो, एससी-एसी एक्ट में एक, हत्या के प्रयास में पांच, वारंट में 19 एवं शराब में 17 गिरफ्तारी हुई है। करीब 29 शराब भट्ठियों को तोड़ा गया है। करीब पचास लीटर देसी एवं पांच लीटर अंग्रेजी शराब मिली है। अभियान के दौरान 30 वारंटों का निष्पादन किया गया। एससी-एसटी थाना पुलिस ने उत्पीड़न मामले में एक आरोपित कृष्ण कुमार को धर दबोचा।

    ये भी पढ़ें- बिहार में अब फटाफट पूरी होंगी NHAI और रेलवे की परियोजनाएं, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने उठाया बड़ा कदम

    ये भी पढ़ें- Bihar News: ऑनलाइन गेम में हार के बाद चढ़ा लाखों का कर्ज, चुकाने के लिए रच डाली खुद के अपहरण की साजिश; FIR दर्ज