आरा में छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का मामला; पुलिस दबिश के बाद आरोपित शिक्षक ने किया सरेंडर, कोर्ट ने भेजा जेल
आरा में 10 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में आरोपित शिक्षक ने सरेंडर कर दिया। पुलिस दबिश के बाद आरोपित शिक्षक ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर किया। वहीं कोर्ट ने आरोपित शिक्षक को जेल भेज दिया है। बता दें कि आरोपित शिक्षक पैर से दिव्यांग और वो पीड़िता को ट्यूशन पढ़ाता था।

जागरण संवाददाता, आरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में महज दस वर्षीय एक छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास किए जाने के मामले में वांछित प्राइवेट शिक्षक ने पुलिस दबिश के बाद सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस पिछले पांच दिनों से आरोपित शिक्षक को तलाश रही थी। सरेंडर करने के बाद आरोपित पैर से दिव्यांग शिक्षक को जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि 25 अक्टूबर को एक छात्रा रोज की तरह गांव के ही एक शिक्षक के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए गई हुई थी। आरोप है कि शिक्षक ने दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। बाद में चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे और छात्रा को कमरे से बाहर निकाला।
इसके बाद छात्रा की मां ने महिला थाना में शिक्षक अभिमन्यू सिंह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी कराई थी। इसके बाद से पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।
इधर, अलग-अलग राजनीतिक दलों के लोग भी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले थे तथा गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी से भी बात की थी। पुलिस दबिश के बाद सोमवार को वांछित आरोपित ने सरेंडर कर दिया।
छापेमारी अभियान में 47 गिरफ्तार
आरा: एसपी प्रमोद कुमार के आदेश पर कांड में वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी एवं शराब बरामदगी को लेकर चलाए गए छापेमारी अभियान में 47 पकड़े गए। इसमें पुलिस पर हमले में दो, एससी-एसी एक्ट में एक, हत्या के प्रयास में पांच, वारंट में 19 एवं शराब में 17 गिरफ्तारी हुई है। करीब 29 शराब भट्ठियों को तोड़ा गया है। करीब पचास लीटर देसी एवं पांच लीटर अंग्रेजी शराब मिली है। अभियान के दौरान 30 वारंटों का निष्पादन किया गया। एससी-एसटी थाना पुलिस ने उत्पीड़न मामले में एक आरोपित कृष्ण कुमार को धर दबोचा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।