Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: यात्री कृपया ध्यान दें! महाकुंभ के लिए चलेंगी 8 स्पेशल ट्रेन; यहां जानें पूरा टाइम टेबल

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 10:30 AM (IST)

    प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को समस्तीपुर रेल मंडल ने बड़ी सौगात दी है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल ने 21 से 25 फरवरी तक 8 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का एलान किया है जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। ये ट्रेनें मधुबनी सकरी दरभंगा समस्तीपुर मुजफ्फरपुर हाजीपुर छपरा के रास्तें प्रयागराज जाएंगी जिसमें आसानी से श्रद्धालु जा सकेंगे।

    Hero Image
    बिहार के लोगों को मिली 8 और स्पेशल ट्रेनों की सौगात

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर/मुजफ्फरपुर। महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल ने 21 से 25 फरवरी तक 8 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। रक्सौल से प्रयागराज के लिए पहली ट्रेन शाम 4 बजे और दूसरी ट्रेन रात 8 बजे खुलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरकटियागंज स्टेशन से प्रयागराज के लिए शाम 4 बजे ट्रेन रवाना होगी। जयनगर से प्रयागराज जाने वाली पहली ट्रेन दिन में 11 बजे और दूसरी ट्रेन शाम 4:45 बजे रवाना होगी। दरभंगा जंक्शन से जलगांव जंक्शन के लिए दोपहर 12 बजे ट्रेन चलेगी।

    पूर्णिया कोर्ट जंक्शन से प्रयागराज के लिए सुबह 11 बजे ट्रेन खुलेगी। इसके अलावा सहरसा जंक्शन से प्रयागराज रामबाग स्टेशन के लिए दोपहर 3 बजे ट्रेन रवाना होगी।

    जयनगर रेलवे स्टेशन से चलेगी स्पेशल ट्रेन

    प्रयागराज के संगम में शाही स्नान को लेकर श्रद्धालुओं के भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सीमावर्ती जयनगर रेलवे स्टेशन से आगामी 25 फरवरी तक प्रतिदिन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

    रेलवे सूत्रों के अनुसार 13 से 26 तक प्रयागराज में महाकुंभ स्नान को लेकर 21 से 25 के बीच श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने की संभावना है।

    श्रद्धालुओं को होगी आसानी

    इस लिए 21 से 25 के बीच मंडल के अधीन विभिन्न रेलव स्टेशनों से प्रतिदिन प्रयागराज के लिए महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा। महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के परिचालन से श्रद्धालुओं की यात्रा आसान होगी और रेलवे के राजस्व में बढ़त्तरी होगी।

    जयनगर रेलवे स्टेशन से दो ट्रेनों का अलग-अगल मार्गों से परिचालन होगा। उक्त ट्रेन को 12 बजे एवं 16:45 बजे प्रस्थान करेगी।

    • यह ट्रेन जयनगर से होते हुए मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा के रास्तें प्रयागराज जाएंगी।
    • दूसरी ट्रेन जयनगर से मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलीपुत्रा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय होते हुए प्रयागराज जाएगी।
    • जयनगर से प्रयागराज के लिए महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के परिचालन से सीमावर्ती क्षेत्र के अलावा पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के श्रद्धालुओं को लाभ होगा।

    अफवाहों और भीड़ वाले ट्रेनों का उपयोग करने से बचें : डीएम

    राजधानी दिल्ली में शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। इसमें 9 लोग बिहार के हैं। इस हादसे के बाद रेल प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

    वहीं अब मुजफ्फरपुर डीएम ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। प्रयागराज कुंभ मेले में जाने वाले यात्री ट्रेनों में सुरक्षित सफर करने के लिए आवश्यक एहतियाती सावधानी एवं सतर्कता का पालन अवश्य करें।

    यात्रा के लिए भीड़-भाड़ वाले ट्रेनों के उपयोग से बचें। दूसरी वैसी ट्रेनों का उपयोग करें, जिसमें कम भीड़ हो तथा यात्रा सुरक्षित हो। यात्रा के दौरान रेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर दी जा रही आवश्यक जानकारी तथा स्टेशन पर की जा रही उद्घोषणा पर अवश्य ध्यान दें। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।

    जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिलावासियों के मंगलमय जीवन की कामना करते हुए प्रयागराज कुंभ मेले में सुरक्षित यात्रा करने के लिए भीड़-भाड़ वाले ट्रेनों के उपयोग करने से बचने तथा पूरी सावधानी के साथ दूसरे ट्रेन से सुरक्षित यात्रा करने की अपील की है।

    ये भी पढ़ें

    Railway News: महाकुंभ के चलते छूट गई ट्रेन तो न हों परेशान, रेलवे विभाग ने यात्रियों को दे दी बड़ी खुशखबरी

    बिहार के 4 शहरों में मेट्रो चलने का रास्ता साफ! दूर हो गईं सारी अड़चने, नीतीश सरकार तक पहुंची नई सर्वे रिपोर्ट

    comedy show banner
    comedy show banner